UP News 21 June 2025 Highlights: यूपी में मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर लिया है. यूपी के जिलों में झमाझम बरसात हो रही है. ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा लखनऊ में शिवरी कूड़ा प्लांट की तीसरी यूनिट का शुभारंभ करेंगे. आज लखनऊ में बिजली कर्मचारियों ने महापंचायत बुलाई है. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति महापंचायत करेगी. ईरान-इस्राइल युद्ध के कारण मशहद शहर में फंसे लखनऊ के मेहंदी ट्रैवल के माध्यम से भेजे गए 18 लोगों समेत 28 जायरीन का एक ग्रुप शनिवार शाम करीब पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया. पिछले तीन दिनों से फंसे इस ग्रुप के भारत आने के बाद जायरीन और उनके परिवार के लोग खासे खुश हैं. वह लोग बस से सुबह तक लखनऊ पहुंच गए.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live: बदायूं में सड़क घोटाले के दो वीडियो वायरल
पूर्व जिला प्रमुख ने हाथों से सड़क उखाड़ी
ग्रामीण बोले-सड़क निर्माण में हो रहा मजाक
बदायूं में सड़क घोटाले के दो वीडियो वायरल
पूर्व जिला प्रमुख ने हाथों से सड़क उखाड़ी
ग्रामीण बोले-सड़क निर्माण में हो रहा मजाक#RoadScam #CorruptionExposed #ViralVideo #UPNews #RoadConstructionScam #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/R68nWwPMyJ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 22, 2025
UP News Live: पति को प्रेमी से पिटवाया
जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी को बुलाकर पति की पिटाई करवा दी। मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शुक्रवार की शाम महिला ने प्रेमी को घर बुलाया और जैसे ही पति बाहर जाने को निकला, उसे देख प्रेमी ने लाठी से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पति इंद्रजीत लहूलुहान हो गया।
UP News Live: बागपत में बतासा फैक्ट्री पर GST टीम पर हमला, वर्दी फाड़ी, आरोपी फैक्ट्री मालिक फरार
बागपत के पाली गांव स्थित बतासा फैक्ट्री पर छापा मारने पहुंची GST टीम पर फैक्ट्री मालिक सुनील ने हमला कर दिया। आरोपी ने सिपाही मोहित के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार हो गया। टीम ने कई ट्रकों को सीज किया। फैक्ट्री में बिल से अधिक माल भेजकर GST चोरी की जा रही थी।
UP News Live: पैसा निकालने उमड़ी भीड
आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला बुद्धा इलाके की बताई जा रही है. जहां पर स्थित एक एटीएम से अचानक तय राशि से ज्यादा पैसे निकलने लगे. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही यह बात इलाके में फैली, लोगों की भारी भीड़ एटीएम के बाहर जमा हो गई. डबल पैसे मिलने की लालच में कई लोगों ने बार-बार पैसे निकाले. कुछ ही समय में वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
UP News Live: बतासा फैक्ट्री पर छापा मारने आई जीएसटी की टीम पर हमला
बागपत- फैक्ट्री पर छापा मारने गई GST की टीम पर हमला, फैक्ट्री मालिक सुनील ने GST की टीम पर किया हमला, सिपाही मोहित के साथ मारपीट कर फाड़ी वर्दी, पुलिस के आने से पहले फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार हुआ आरोपी, GST विभाग के अधिकारियों ने कई ट्रक को किया सीज, बिल से अधिक माल भेजकर हो रही थी GST की चोरी, बागपत क्षेत्र के पाली गांव स्थित बतासा बनाने की फैक्ट्री का मामला
UP News Live:तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सोन पुल पर डिवाइडर से टकराई
सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी पर बने पुल पर तेज रफ्तार एक बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल निजी साधन द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां सीएचसी चोपन में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल किया गया रेफर.
UP News Live: मिलावटखोरों पर योगी सरकार का एक्शन
अमरोहा में सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद अमरोहा में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. गजरौला के विजयनगर मोहल्ले में खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गोदाम पर छापा मारते हुए 3200 लीटर नकली सरसों का तेल और 1600 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर पहुंची टीम को मौके पर खुले में तेल का अवैध भंडारण मिला, जिसे तुरंत सील कर दिया गया. खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
UP News Live: मुजफ्फरनगर में पानी के तेज बहाव में बहा बालक
मानसून की पहली बरसात आईं आफत लाई, बारिश मे खेल रहा तीन वर्षीय बालक पानी मे बहा, पानी के तेज बहाव में बह गया मासूम बालक, सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण बालक को तलाशने में जूटे, मासूम अवि को नाले व तलाब मे तलाश रहे है लोग, फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी, दो घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिला मासूम, थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर गांव का मामला
UP News Live: बिजनौर में तेज रफ़्तार का कहर
बिजनौर-तेज रफ़्तार अज्ञात ट्रक ने कार मे पीछे से मारी जोरदार टक्कर, हादसे मे कार मे सवार एक बच्चे सहित दो लोग हुए घायल, घायलों को तुरंत निजी स्थानीय हॉस्पिटल मे कराया भर्ती, ट्रक चालक टक्कर मारकर मौके से हुआ फरार कार हुई क्षतिग्रस्त, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, थाना शेरकोट के चुंगी नंबर पांच का पूरा मामला
UP News Live: IIT कानपुर बना ड्रोन का हब
IIT कानपुर ऑपरेशन सिंदूर के बाद ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रमुख हब बन गया है. संस्थान ने कई प्रकार के ड्रोन विकसित किए हैं, जिनमें एफपीवी कॉम्बैट ड्रोन और हाई-पेलोड लॉजिस्टिक्स ड्रोन शामिल हैं, जो आधुनिक युद्ध की जरूरतों को पूरा करते हैं और भारतीय सेना के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के अधिकारी लगातार IIT कानपुर में विजिट का रहे हैं. सेना के अधिकारी अपनी जरूरत के हिसाब से ड्रोन विकसित करना चाहते हैं.
UP News Live: सीतापुर में चौकीदार की बेरहमी से हत्या
सीतापुर में एक फार्म हाउस की रखवाली कर रहे चौकीदार की ईट से कूच कर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह पूरा मामला अटरिया थाना क्षेत्र के जजौर गांव का है.
UP News Live: पूर्व सांसद बृजभूषण का राहुल गांधी पर हमला
कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने पैतृक निवास पर रविवार को जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करके आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना. तो वही मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो गाना वह बजाना शुरू कर देते है वही गाना वह बजाते रहते हैं. उनको ना तो चुनाव आयोग के ऊपर भरोसा है ना न्यायपालिका पर भरोसा है ना सरकार पर भरोसा है अब उसके लिए क्या किया जा सकता है.
UP News Live: मौलाना शहाबुद्दीन ने ट्रंप को चेताया
अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप एक धोखेबाज इंसान है, जिनकी हां को हां नहीं समझा जा सकता नहीं ना को न समझा जा सकता है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह सत्ता में आने वाले थे तो वह कह रहे थे कि अब दुनिया में किसी भी तरह का कोई युद्ध नहीं होगा, लेकिन ईरान पर हमले करने के बाद अब वह खुश हो रहे हैं. मौलाना शहाबुद्दीन ने ट्रंप को चेताया कि जल्द ही ईरान कि इसका मुंह तोड़ जवाब जरूर देगा.
UP News Live: निगम अधिकारियों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
कालिंदी विहार में निगम अधिकारियों के खिलाफ फूटा आक्रोश, सड़क बंदी पर भड़के लोग, 100 फुटा रोड बंद होने से नाराज जनता, अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी, प्रशासनिक निर्णय पर जनता का फूटा गुस्सा, इलाका पुलिस मौके पर, सड़क बंद करने पर उग्र हुए लोग, बोले अफसरशाही अब नहीं सहेंगे, कालिंदी विहार में व्यवस्था ठप, नगर निगम की कार्यशैली पर उठे सवाल
UP News Live: अदवा बांध का डबला ध्वस्त
मीरजापुर- हलिया, सिरसी बांध प्रखंड के अदवा बांध की मरम्मत मानक के अनुरूप न कराए जाने से बांध का डबला शनिवार को ध्वस्त हो गया. कट स्टोन से बनाए गए डबला में दरार आ गई है. इससे बांध को क्षति पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. विश्वबैंक से लगभग 3.50 करोड़ की आर्थिक मदद से अदवा बांध की मरम्मत कराई जा रही है. मानक के अनुरूप कार्य न कराए जाने से लगभग ढाई किलोमीटर बनाया गया. पिचिंग डिवाइडर क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. इसके अलावा डबला, नाली, काली रोड एवं बांध की पिचिंग कार्य भी बारिश से प्रभावित हो गया है.
UP News Live: मेरठ में बसपा नेता पर फायरिंग
मेरठ में बसपा नेता इमरान उर्फ बबलू पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने हमला कर दिया. तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है, जिसमें दो गोलियां इमरान के पीठ के आर-पार हो गई है. जबकि, एक गुर्दा बाहर आ गया है.
Lucknow News LIVE:लखनऊ में रुक रुक कर हो रही बारिश
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
Lucknow News LIVE:यूपी पुलिस के नवचयनित 60,244 सिपाहियों का प्रशिक्षण 13 महीने में पूरा होगा इसके बाद राज्य के हर थाने में 25 अतिरिक्त सिपाही तैनात किए जाएंगे
UP News Live:आज लखनऊ में होगी बिजली महापंचायत
बिजली कर्मचारियों ने बुलाई महापंचायत
निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारी
यूपी में बिजली दरें बढ़ाने का भी विरोध
आज लखनऊ में होगी बिजली महापंचायत
बिजली कर्मचारियों ने बुलाई महापंचायत
निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारी
यूपी में बिजली दरें बढ़ाने का भी विरोध#LucknowProtest #ElectricityPrivatization #UPElectricityRates #BijliAndolan #ZeeUPUK @shukladeepali15 pic.twitter.com/6efGam2tbY— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 22, 2025
UP News Live:चंदौली में अस्पताल में महिला की मौत
इलाज के दौरान महिला की मौत
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
UP News Live: सन्तकबीरनगर : करोड़ों का छात्रवृत्ति घोटाला, 98 पर मुकदमा
एंकर- संतकबीरनगर जिले में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। अधिकारियों की जांच में 46 संदिग्ध शैक्षिक संस्थानों के करीब चार हज़ार छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में सवा तीन करोड़ रुपये का गबन उजागर हुआ है। इस मामले में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने इन शैक्षणिक संस्थानों के 98 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रशासन की इस कार्यवाई के बाद हड़कम्प मचा है।
UP News Live: मुजफ्फरनगर में डकैती की योजना बना रहे डकैतों से मुठभेड़
मीरापुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में डकैत आकिल व शादाब शामली घायल हो गए हैं. कांबिंग में डकैत सागर हकीकत आसिफ गिरफ्तार किए गए हैं. घटनास्थल से दो बाइक व दो तमंचे कारतूस मिले हैं. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा है. ये मुठभेड़ मीरापुर थाने के वलीमपुर जंगलों में हुई.
UP News Live: कानपुर में आरोपी शिवम के पैर में लगी गोली
कानपुर के गुजैनी थाना इलाके में पुलिस की शातिर बदमाश के साथ पुलिस चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई . पुलिस को देख आरोपी बदमाश ने गोली चलाई. जवाबी कार्यवाई में आरोपी बदमा शिवम के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा और चोरी का वाहन और अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी बदमाश के खिलाफ चोरी सहित कई अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
UP News Live: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
गाजियाबाद में थाना कोतवाली नगर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान भागते वक्त पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान राहुल पुत्र लीलू कश्यप, निवासी थाना बादलपुर, नोएडा के रूप में की गई है. मौके से एक तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, चोरी की यामहा बाइक व ₹3100 नकद बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद, नोएडा और जीआरपी में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया
Uttar Pradesh News Live: माफिया अतीक के बेटे अली से जेल में मुलाकात पर लगी रोक
कोर्ट की अनुमति या फिर सक्षम अधिकारियों की अनुमति के बगैर अली से जेल में मिलाई पर रोक
हाईसिक्योरिटी सेल में बंद अली की बैरक से नगदी मिलने के बाद सख्ती
जेल प्रशासन ने माफिया के बेटे अली से मुलाकात पर लगाई पाबंदी
वकील भी बिना कोर्ट या फिर सक्षम अधिकारियों की अनुमति के अली से जेल में नहीं मिल पाएंगे
17 जून को नैनी सेंट्रल जेल में डीआईजी जेल ने छापेमारी की थी
डीआईजी के छापे में अली की बैरक से नगदी बरामद हुई थी
नगदी मिलने के बाद डिप्टी जेलर और वार्डन को निलंबित किया गया है
Noida Film City Construction Work News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट, नोएडा फिल्म सिटी का शिलान्यास 26 जून को होगा. शाम पांच बजे इसकी नींव रखी जाएगी.शिलान्यास के मौके पर फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगेगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं या वर्चुअल भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-21 में बनने वाली इस फिल्म सिटी को बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर बना रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य यूपी को न केवल भारतीय बल्कि वैश्विक फिल्म निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाना है.
फिल्म सिटी का भूमि पूजन
नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण कार्य को शुरू कराने की तारीख सामने आ गई है. 26 जून की शाम पांच बजे नोएडा फिल्म सिटी का भूमि पूजन किया जाएगा. इसके साथ पहले चरण का निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.सबसे पहले फिल्म इंस्टिट्यूट और फिल्म स्टूडियो बनेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम में बोनी कपूर और भूटानी परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलिवुड के अन्य कलाकार भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है.
Lucknow News LIVE: लखनऊ में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने दो बंद मदरसों के संचालकों के खिलाफ छात्रवृत्ति में घोटाला करने का केस दर्ज कराया है। मदरसे बंद होने के बावजूद एनएसपी पोर्टल से छात्रवृत्ति हासिल की गई। जांच के बाद मदरसे ब्लॉक कर दिए गए। यू-डायस कोड निलंबन की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
UP News Live: काशी में 23 जून को लगेगा दिग्गजों का मेला, गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे योगी समेत चारों राज्यों के सीएम
काशी में पहली बार 24 जून को प्रस्तावित 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की रूपरेखा तय हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जून को शाम साढ़े पांच बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट पर आ जाएंगे। योगी आदित्यनाथ समेत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मध्य प्रदेश के मोहन यादव व छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय एयरपोर्ट पर गृहमंत्री का स्वागत करेंगे.एयरपोर्ट से गृहमंत्री समेत सभी मुख्यमंत्री व विशिष्टजन सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर व श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद होटल ताज आएंगे। होटल ताज में मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित रात्रि भोज में सभी विशिष्टजन शामिल होंगे.
UP News Live: यूपी में मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर लिया है. यूपी के जिलों में झमाझम बरसात हो रही है. रविवार को लखनऊ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति महापंचायत करेगी. ईरान-इस्राइल युद्ध के कारण मशहद शहर में फंसे लखनऊ के मेहंदी ट्रैवल के माध्यम से भेजे गए 18 लोगों समेत 28 जायरीन का एक ग्रुप शनिवार शाम करीब पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया. पिछले तीन दिनों से फंसे इस ग्रुप के भारत आने के बाद जायरीन और उनके परिवार के लोग खासे खुश हैं. वह लोग बस से सुबह तक लखनऊ पहुंच गए.
Lucknow News LIVE: लखनऊ- शिवरी कूड़ा प्लांट की तीसरी यूनिट का शुभारंभ करेंगे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा. उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा कल दिनांक 22 जून 2025 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे लखनऊ के शिवरी कूड़ा प्लांट की तीसरी यूनिट का शुभारंभ करेंगे।
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.