UP News 23 June 2025 highlights Updates: गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ गए हैं. यहां पहली बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव व छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय शामिल होंगे. सीएम योगी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत भी किया. इसके बाद गृहमंत्री समेत सभी मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर पहुंचे इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live: अमित शाह पहुंचे काल भैरव मंदिर
गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ गए हैं.यहां पहली बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है.एम योगी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत भी किया. इसके बाद गृहमंत्री समेत सभी मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर पहुंचे.
UP News Live: ब्रेक फेल होने से बस पलटी, दो घायल
श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही एक सवारी बस बचेलीखाल के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई। बस में 30 लोग सवार थे, जिनमें 2 यात्री घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन से एसपीएन अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया। SDRF व पुलिस मौके पर मौजूद हैं। बाकी यात्री सुरक्षित हैं।
UP News Live: आगरा से बड़ी खबर
SBI बैंक की बड़ी लापरवाही
बिना अनुमति करोड़ो किया भुगतान
कर्मचारियों के खाते में भेजे गए PF के पैसे
3 साल से पैसे का हो रहा था ट्रांसफर
आगरा से बड़ी खबर
SBI बैंक की बड़ी लापरवाही
बिना अनुमति करोड़ो किया भुगतान
कर्मचारियों के खाते में भेजे गए PF के पैसे
3 साल से पैसे का हो रहा था ट्रांसफर#SBINegligence #PFScam #BankingError #SBIUnderFire #ZeeUPUK @JpSharmaLive pic.twitter.com/myTD0VPFLS— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 23, 2025
UP News Live: गोंडा से बड़ी खबर
सीएम कार्यक्रम के नाम पर फर्जीवाड़ा
एक कार्यक्रम के लिए 2 बार भुगतान
ठेकेदार ने 2 विभागों से 13.95 लाख लिये
गोंडा से बड़ी खबर
सीएम कार्यक्रम के नाम पर फर्जीवाड़ा
एक कार्यक्रम के लिए 2 बार भुगतान
ठेकेदार ने 2 विभागों से 13.95 लाख लिये#CMEventScam #ContractorFraud #DoublePayment #UPScam #GovtFundMisuse #ZeeUPUK @JpSharmaLive pic.twitter.com/DXTUjQp9Qz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 23, 2025
UP News Live: घटोली के जंगल में नदी से निकला 15 फीट लंबा अजगर, दो बंदरों को बनाया शिकार
बागपत जनपद के बालैनी क्षेत्र स्थित घटोली गांव के जंगल में उस समय सनसनी फैल गई, जब नदी किनारे एक 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। विशालकाय अजगर ने मौके पर मौजूद दो बंदरों को शिकार बना लिया और उन्हें निगल गया। स्थानीय युवकों ने साहस दिखाते हुए अजगर को पकड़ने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद अजगर को काबू किया गया और मृत बंदरों को उसके मुंह से बाहर निकाला गया.
UP News Live: EVM पर अखिलेश के फिर सवाल
'पुलिस चुनाव मैनेज करने में जुटी है'
बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
EVM ने नतीजे प्रभावित होते हैं
EVM पर अखिलेश के फिर सवाल
'पुलिस चुनाव मैनेज करने में जुटी है'
बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
EVM ने नतीजे प्रभावित होते हैं- अखिलेश#EVMDebate #BallotPaperDemand #ElectionIntegrity #ZeeUPUK @shilparawat_sr pic.twitter.com/H9JxP1UIcy— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 23, 2025
UP News Live: लखनऊ में फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार एक ऐसा हादसा टल गया, जो सैकड़ों परिवारों को उजाड़ सकता था. आनंद विहार से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12572) जब मल्हौर स्टेशन के पास पहुंची, तभी रेल ट्रैक पर एक भारी-भरकम लोहे का ढांचा रखा मिला. ये वही समय था जब यात्री गहरी नींद में थे और किसी को अंदेशा तक नहीं था कि मौत कुछ ही सेकंड की दूरी पर थी.
UP News Live: कासगंज से रूह कंपा देने वाली वारदात
उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो रिश्तों को झकझोर देती है और इंसानियत को शर्मसार कर देती है। नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। बेरहमी से मारे गए पति की लाश को ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया गया, जहां वह गल-सड़ गई और कीड़े पड़ गए।
Uttarakhand News live: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव नोटिफिकेशन पर लगाई रोक
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के नोटिफिकेशन पर लगाई रोक प्रदेश के कई स्थानों से आरक्षण संबंधित मामले को हाई कोर्ट में दीदी चुनौती पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में राज्य सरकार को मामले में जवाब पेश करने के दिए थे निर्देश आज राज्य सरकार के तरफ से आरक्षण संबंधी व अन्य मामलों पर किया गया था विस्तृत जवाब पेश.
Kannauj News Live: कन्नौज युवक ने पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद भी किया सुसाइड
कन्नौज- युवक ने पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद भी किया सुसाइड। प्रेमिका का कहीं ओर शादी करना प्रेमी को नहीं था मंजूर। पंचायत में हुए फैसले के बाद युवक ने युवती और खुद को किया खत्म। डबल मौत मामले में पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने बंदूक की बरामद, युवक ने पूर्व फौजी पिता की बंदूक से घटना को दिया अंजाम। सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का मामला।
UP-UK News Live: चमोली बद्रीनाथ रूट बाधित
चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी ( पीपलकोटी) के पास पुन: पहाडी से मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
Uttar Pradesh News Live:बदायूं में नुमाइश में लगी आग
शहर के गांधी ग्राउंड मे लगी नुमाइश मे लगी भीषण आग, कई दुकाने जलकर राख, कपड़े की दूकान मे सिलेंडर लीक होने से लगी आग, दूकान मे रखे सिलेंडर मे हुआ ब्लास्ट, आसपास की कई दुकाने जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया आग पर काबू,
आग में लाखों रुपये का हुआ नुकसान, बदायूं रामलीला ग्राउंड मे लगी हुई है नुमाइश
Uttar Pradesh News Live:युवक ने प्रेमिका को गोली मार कर ली सुसाइड
कन्नौज-युवक ने पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद भी किया सुसाइड, प्रेमिका का कहीं ओर शादी करना प्रेमी को नहीं था मंजूर, पंचायत में हुए फैसले के बाद युवक ने युवती और खुद को किया खत्म, डबल मौत मामले में पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने बंदूक की बरामद, युवक ने पूर्व फौजी पिता की बंदूक से घटना को दिया अंजाम, सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का मामला
Uttar Pradesh News Live:नाबालिग से रेप करने वाला गिरफ्तार
फिरोजाबाद में नाबालिग बच्चे के साथ रेप की घटना को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ओर एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपी के पा से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है. घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
Uttar Pradesh News Live:सपाईयों के दो गुट आपस में भिड़े
रायबरेली में सपाईयों के दो गुट आपस में भिड़ गये हैं. इस दौरान ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के साथ भी कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की की है. बाद में दोनों गुटों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. दरअसल कल रविवार को सलोन तहसील के छतोह में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक थी. इस बैठक में शामिल होने के लिये ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव और जिला प्रभारी अशोक यादव इसमें शामिल होने के लिये जा रहे थे. उसी दौरान डीह में उनका काफ़िला रुका जहां कार्यकर्ताओं को उनका स्वागत करना था. उसी दौरान कार्यकर्ताओं के गुट आपस में भिड़ गये और ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव से धक्का मुक्की करने लगे. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुराने लोगों को नज़रअंदाज़ कर नये पदाधिकारी बनाये जा रहे हैं. ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बाद में दोनों गुटों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत किया.
Uttar Pradesh News Live: चित्रकूट की बाणगंगा नदी में बना पुल भी धस गया
चित्रकूट के करवी ब्लॉक के बाणगंगा नदी भगवतपुर में बना 11 करोड़ 89 लाख रुपए के पुल पहली ही बारिश में सड़क धंस गयी और सड़क में गड्ढा हो गया है. 2022 में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद ने इस पुल का शिलान्यास किया था. उस समय इसकी लागत 10 करोड़ 51 लाख थी जिसका टेंडर हुआ था, लेकिन बाद में लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपये और सेक्शन किये गए थे. लगभग ढाई वर्ष की अवधि में यह पुल बनकर तैयार हुआ था. जिसमे अभी कुछ समय पहले से ही आवागमन प्रारम्भ हुआ था.
Uttar Pradesh News Live: मुठभेड़ के बाद चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान देर रात एक शातिर अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान प्रिंस उर्फ पूसी पुत्र सुशील के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के मंडावली, वेस्ट विनोद नगर में रह रहा था.
Uttar Pradesh News Live:मेरठ- पुलिस और असलहा तस्कर के बीच मुठभेड़
असलहा की तस्करी के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा और कारतूस किया बरामद, आरोपी अमन के पिता भी तस्करी में शामिल, पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुठी, मेरठ के थाना सरूरपुर का है मामला
Uttar Pradesh News Live: महाराजगंज पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर-थाना महराजगंज पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष के निर्देशन में उप निरीक्षक व पुलिस टीम द्वारा की गई.
Uttar Pradesh News Live: महिला का चिल्लाते हुए वीडियो वायरल
लखनऊ- ट्रामा सेंटर में महिला का चिल्लाते हुए वीडियो वायरल, KGMU के ट्रामा सेंटर का वीडियो हुआ वायरल, महिला इलाज न मिलने का लगा रही आरोप, तैनात गार्ड पर मारपीट का लगा रही आरोप, KGMU प्रशासन वीडियो की कर रहा जांच, जांच के बाद होगी आरोपियों पर कार्यवाही
Uttar Pradesh News Live: विश्व शांति के लिए गंगा आरती
प्रयागराज में विश्व शांति के लिए विशेष गंगा आरती की गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
Uttar Pradesh News Live: यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल
यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां की योगी सरकार ने रविवार देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले हैं.
Uttar Pradesh News Live: विशेष उड़ान से लाए गए 285 भारतीय नागरिक
22 जून को मशहद से नई दिल्ली के लिए विशेष उड़ान से लाए गए 285 भारतीय नागरिकों को राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने रिसीव किया. इसके साथ ही अब तक 1,713 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया जा चुका है. राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि ईरान से 285 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष निकासी विमान नई दिल्ली पहुंच गया है. उस विमान में 285 भारतीय नागरिक सवार थे, जो मुख्य रूप से 10 राज्यों बिहार, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से थे. ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिकों की कुल संख्या अब 1713 हो गई है. हमने अगले 2 दिनों के लिए ईरान से 2-3 और उड़ानें निर्धारित की हैं. इसी तरह, हम ईरान और इज़राइल में रहने वाले अपने सभी भारतीय नागरिकों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं.
Uttar Pradesh News Live: छेड़छाड़ करने वाला आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
बरेली- छात्रा से कोचिंग जाते वक्त छेड़छाड़ करने वाला आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, आरोपी मुसब्बिर के पैर में लगी गोली, छात्रा को कोचिंग जाते वक्त करता था परेशान,छेड़छाड़ का विरोध करने पर दी थी जान से मारने की धमकी, छात्रा की पिता की तहरीर पर दर्ज हाथ मुकदमा, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कश्मीरी कोठी के पीछे हुई मुठभेड़, घायल आरोपी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
Uttar Pradesh News Live: चोरों के विरुद्ध एसएसपी राजकरन नय्यर का सख्त अभियान जारी
गोरखपुर-चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने वाले अभियान के तहत गिडा थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के आरोप में 3 अभियुक्त गिरफ्तार, शातिर चोरों के कब्जे से चोरी की 6 मोटर साइकिल हुई बरामद, सोहेल अहमद उर्फ भोलू, भानू प्रताप गिरी उर्फ भानू गिरी,चंदन साहनी उर्फ राकी हुआ गिरफ्तार, गिरफ्तार अभीयुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 395/2025 धारा 317(2), 336(3) भा0न्या0सं0 के तहत हुई दर्ज, गिरफ्तार अभियुक्तगणों का पूर्व में लम्बा आपराधिक इतिहास है, गिडा थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
Uttar Pradesh News Live: बहराइच में ईंट से कूच-कूच कर हुई निर्मम हत्या
बंगलौर से बहराइच में अपने मामा की शादी अटेंड करने आये एक 20 वर्षीय युवक की खून से लतपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक बीते 20 जून की शाम से लापता चल रहा था. जिसका शव गांव से 600 मीटर दूर अमरूद की बाग में बने खंडहर नुमा मकान में पड़ा मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Uttar Pradesh News Live: अलीगढ़ में कार में लगी आग
हरदुआगंज में चलती कार बनी आग का गोला, पिता-पुत्र ने कूदकर बमुश्किल बचाई अपनी जान, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस व दमकल की टीम, फायर कर्मियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू, कार जलकर बनी लोहे का कबाड़, हरदुआगंज थाना इलाके के बुढ़ासी क्षेत्र की घटना
Uttar Pradesh News Live: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश होती रहेगी. सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.
Uttar Pradesh News Live: 24 जून को 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक
काशी में पहली बार 24 जून को 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. जिसमें केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह समेत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव व छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय शामिल होंगे.
Uttar Pradesh News Live: काशी आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री शाह
गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव व छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री समेत सभी मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.