UP News 25 July 2025 Highlights Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. वह आज गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे. कल सुबह, दौरे के तीसरे दिन, वह गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और गौ सेवा करेंगे. इसके अलावा, वह जनता दर्शन में फरियादियों की फरियाद सुनेंगे. कानपुर में 1984 के सिख दंगों से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अकेले कानपुर शहर में दंगों के दौरान 140 से ज्यादा सिखों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कोर्ट के दखल के बाद कई मामलों में फिर से जांच हुई और अब ट्रायल चल रहा है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ट्रायल के स्टेटस के बारे में सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था. CGST टीम ने 5 ठिकानों पर मारी रेड. फर्म के मुख्यालय पर भी छापेमारी. CGST टीम ने खंगाले दस्तावेज. प्रतिनिधि ने बताया रुटीन जांच
लखनऊ को स्वच्छता में तीसरा स्थान मिलने पर आज सुबह 7:00 बजे महापौर की अध्यक्षता में लखनऊ नगर निगम की तरफ से निकाली जाएगी. तिरंगा यात्रा अंबेडकर गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण. नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की याचिका पर कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, 2017 में सहारनपुर में हुई हिंसा मामले में ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग चंद्रशेखर आजाद ने की है.उत्तर प्रदेश के दक्षिणी- पूर्वी हिस्से में आज से अच्छी मानसूनी बारिश के संकेत हैं.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.