UP News 26 June 2025 highlights Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद दौरे पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने डाटा सेंटर का शिलान्यास किया और CEL के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत किया. 1400 जवानों ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला. दरअसल, साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) कंपनी के 50 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सवर्ण जयंती समारोह आयोजित की गई. जिसमें सीएम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. संभल कोर्ट आज सुनवाई करेगा. बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण का आरोप. यूपी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 24 घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live: पूर्वांचल के सबसे बड़े मार्केट के नाम से जानी जाने वाली दालमंडी को अब तोड़ा जाएगा
वाराणसी की नई सड़क स्थित दालमंडी इलाका, जो पूर्वांचल के सबसे बड़े थोक बाजारों में गिना जाता है, अब एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है. योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत यहां की सकरी गलियों को चौड़ा करने की योजना बनाई गई है. इस परियोजना में लगभग 220 करोड़ रुपये की लागत से 650 मीटर लंबी और 17.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है, जो काशी विश्वनाथ मंदिर के चौक तक जाएगी.
UP News Live: देवरिया में युवक की पिटाई का विडियो वायरल
देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के विट्ठलपुर में 13 जून को हुए मारपीट मामले में गंभीर रूप से घायल हरिभजन उर्फ भोलू (20 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.
अब इस मामले में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है. वायरल वीडियो ने लोगों में आक्रोश और पीड़ित परिवार में भय और असुरक्षा की भावना को और बढ़ा दिया है.पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पहले ही रतनदीप निषाद, राज निषाद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
UP News Live: गोंडा में दर्दनाक हादसा
गोंडा: जहां छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सादुल्लाहनगर गौराचौकी रोड़ पर स्थित पिपरामाहिम पेट्रोल पंप के पास दो वाहनों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतना भयानक था कि बाइक व बाइक सवार 8 फीट हवा में उड़ गए. 3 बाइक सवार 35 वर्षीय बिलाल शेख, 21 वर्षीय जलालुद्दीन और 5 वर्षीय आमिर बुरी तरह घायल हो गए.। जिन्हें सीएचसी मुक्कनपुर से गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी बाइक सवार सिद्धार्थनगर जिले के गढ़पुरैना गांव के बताए जा रहे हैं। पूरी घटना का लाइव सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद है जो अब वायरल हो रहा है
UP News Live: शताब्दी एक्सप्रेस पर एक बार फिर उपद्रवियों ने पथराव
राजधानी की ओर दौड़ती शताब्दी एक्सप्रेस एक बार फिर उपद्रवियों के निशाने पर आ गई. रानी कमलापति से नई दिल्ली जा रही 12001 शताब्दी एक्सप्रेस पर करारी रेलवे स्टेशन के पास पथराव कर दिया गया. इस हमले में सी-6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. तेज आवाज के साथ अचानक हुए हमले से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. डर के मारे कुछ यात्री सीट के नीचे छिप गए तो कुछ मदद के लिए चिल्लाते रहे.
UP News Live: बिजनौर में ज़हरीला पदार्थ खाकर मां-बेटी ने तोड़ा दम, पिता और दूसरी बेटी की हालत नाजुक
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नूरपुर थाना क्षेत्र के टेंडरा गांव में साहूकारों के कर्ज के बोझ तले दबे एक ही परिवार के चार लोगों ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। इस दर्दनाक घटना में मां रमेशिया और बेटी अनीता की मौत हो गई, जबकि पिता पुखराज और छोटी बेटी सुनीता की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें मेरठ के हायर सेंटर में रेफर किया गया है।
Uttar Pradesh News Live: मामूली कहासुनी के बाद बुजुर्ग की पीटकर हत्या
फतेहपुर में मामूली कहासुनी के बाद बुजुर्ग की पीटकर हत्या, लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट, गंभीर हालत में अस्पताल में हुई बुजुर्ग की मौत, घटना का सीसीटीवी आया सामने, लाठी से बुजुर्ग को मारता दिख रहा युवक, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव की घटना
Uttar Pradesh News Live: अलीगढ़ में चारागाह जमीन पर धरना खत्म
24 बीघा जमीन कराई कब्जा मुक्त
भूख हड़ताल भी खत्म हुई
पक्के निर्माण हटाने का मिला आश्वासन
Uttar Pradesh News Live: साधु-संतों की सीएम योगी से मांग
साधु-संतों की सीएम योगी से मांग
सावन में मांस-मदिरा पर लगे पाबंदी
11 जुलाई से शुरू हो रहा सावन
कांवड़ियों की आस्था का रखा जाए ध्यान #Prayagraj #Sawan2025 #CMYogi #SadhuSantDemand #MeatLiquorBan #KanwarYatra @shilparawat_sr pic.twitter.com/TNkgww7Ypg— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 26, 2025
Uttar Pradesh News Live: आज छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती
जयंती के बहाने मायावती ने किया हमला
शाहूजी महाराज को शत-शत नमन- मायावती
शाहूजी भारत में आरक्षण के जनक- मायावती
Uttar Pradesh News Live: नया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा
रामपथ पर 300 बेड वाला अस्पताल बनेगा
शासन से फाइनल अप्रूवल की प्रक्रिया जारी
Uttar Pradesh News Live: मेरठ में दर्दनाक घटना
मेरठ- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जाटौली गांव में बुधवार शाम आबिदा ने पति राशिद से विवाद के बाद पांच वर्षीय बेटी जायरा व तीन वर्षीय बेटे जैद के साथ पानी में मिलाकर सल्फास खा लिया. गंभीर हालत में परिजनों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रात के समय बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. सूचना पर मजिस्ट्रेट व थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मजिस्ट्रेट ने महिला के बयान दर्ज किए. बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Uttar Pradesh News Live: ट्रैकों से अवैध वसूली के आरोप में एक गिरफ्तार
चंदौली- अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया के निर्देश पर बीते रविवार को सकलडीहा कोतवाली में गाजीपुर के ट्रक मालिक की शिकायत पर खनन अधिकारी सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपी एक युवक को सुबह नरायणपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया. खनन अधिकारी सहित अन्य पांच अभियुक्त अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से ओवरलोड ट्रकों से वसूली और पास कराने वालों में खलबली मची हुई है.
Uttar Pradesh News Live: सड़क हादसे में बाईक सवार 2 युवकों की हुई मौत
सड़क हादसे में बाईक सवार 2 युवकों की हुई मौत, एक की हालत नाजुक, बहराइच नानपारा हाइवे पर हुआ हादसा, अज्ञात वाहन ने बाईक सवार 3 युवकों को रौंद कर हुआ फरार, दोनों मृतकों की पोस्टमार्टम के लिये भेजी गयी लाश,घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, थाना रुपईडीहा क्षेत्र निवासी 25 वर्सीय वसीम अहमद व गुलाम रसूल के रूप में हुई मृतकों की पहचान, नानपारा निवासी मुजीब की हालत नाजुक,जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस कर रही मामले की जांच
Uttar Pradesh News Live:प्रसूता को सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल भेजा
आगरा- सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों से प्राइवेट अस्पतालों में भेजे जा रहे मरीज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक की सतर्कता से खुला राज, प्रसव पीड़ा होने पर सीएससी केंद्र पहुंची थी महिला, हीमोग्लोबिन कम होने पर लेडी लॉयल आगरा के लिए किया गया था रेफर, लेडी लॉयल जाने के बजाय फतेहाबाद स्थित श्री राम हॉस्पिटल में महिला को कराया गया भर्ती, अधीक्षक के छापे में अपंजीकृत अस्पताल को कराया गया बंद- सीएमओ, गंभीर मरीज की जान जोखिम में डालने वालों की होगी जांच
Uttar Pradesh News Live:जाति सियासत पर सीएम योगी की स्ट्राइक
कथावाचकों से बदसलूकी..गुस्से में योगी
सीएम योगी ने दिया फौरन एक्शन का निर्देष
इटावा की घटना..जातीय विद्वेष की साजिश !
जाति सियासत पर सीएम योगी की स्ट्राइक
कथावाचकों से बदसलूकी..गुस्से में योगी
सीएम योगी ने दिया फौरन एक्शन का निर्देष
इटावा की घटना..जातीय विद्वेष की साजिश ! #CMYogi #CastePolitics #EtawahIncident #ReligiousSpeakerMisbehavior #YogiSarkar @Manoj_Yadav_… pic.twitter.com/zuPilB5zAP— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 26, 2025
UP News Live: मोहर्रम पर सीएम योगी की समीक्षा बैठक
मोहर्रम पर अधिकारियों को आदेश
तय मानक के तहत ताजियों की ऊंचाई हों
'जुलूस मेंं न लहराए जाएं हथियार'
'जुलूस के लिए पेड़ ना काटे जाएं'
UP News Live: इटावा में बड़ा सड़क हादसा
एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी डबल डेकर
2 लोगों की मौत, करीब 50 लोग घायल
बिहार से दिल्ली जा रही थी निजी बस
CM योगी ने बादसे पर दुख जताया
मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना
Cm Yogi Ghaziabad visit: कांवड़ यात्रा पर सीएम योगी की बैठक
कांवड़ यात्रा पर योगी के सख्त निर्देश
रूट पर दुकानदार को लिखना होगा नाम
कांवड़ रूट पर खुले में नहीं बिकेगा मांस
यूपी, पंजाब, दिल्ली पुलिस से समन्वय
जल्द ही एक और हाईलेवल बैठक होगी
UP News Live:कुंवर बृजेश सिंह का विपक्ष पर हमला
'अखिलेश ने बढ़ाई जातिगत राजनीति'
'कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र की हत्या'
'कांग्रेस ने घोंटा था लोकतंत्र का गला'
Cm Yogi Ghaziabad visit: सीएम योगी का आज गाजियाबाद दौरा
CM योगी आदित्यनाथ ने X पर किया पोस्ट
'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' लक्ष्य'
'डबल इंजन सरकार नई संस्कृति गढ़ रही है'
'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा'
सीएम योगी का आज गाजियाबाद दौरा
CM योगी आदित्यनाथ ने X पर किया पोस्ट
'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' लक्ष्य'
'डबल इंजन सरकार नई संस्कृति गढ़ रही है'
'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा'#CMYogi #YogiInGhaziabad #UPVikasYatra #DoubleEngineSarkar #NewIndia… pic.twitter.com/kIvnUxCyLD— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 26, 2025
UP News 26 june 2025 Live Updates:कानून व्यवस्था पर सीएम योगी की अहम बैठक
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जातीय संघर्ष फैलाने की हो रही साजिश - सीएम
अराजक लोगों को करें बेनकाब-सीएम
मोहर्म में सुरक्षा, संवाद प्राथमिकता
कांवड़ यात्रा में खुले मे मांस बिक्री बैन
UP News Live:हुड़दंग पर योगी सख्त
कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस बिक्री नहीं, ओवररेटिंग पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं.संचालक को लिखना होगा अपना नाम शिवालयों में भीड़ प्रबंधन, सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान,हर सोमवार की तैयारियों पर मुख्यमंत्री की नजर श्रद्धालुओं की भीड़ में अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी, वेष बदलकर घुसपैठ न हो: मुख्यमंत्री मोहर्रम जुलूसों में सुरक्षा और संवाद प्राथमिकता: विगत घटनाओं से सबक लें:- मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन और आईजीआरएस पर संतोषजनक प्रदर्शन न करने वाले जिलों को मुख्यमंत्री का निर्देश, जनहित सर्वोपरि, 'कार्यप्रणाली में सुधार लाएं' स्कूल पेयरिंग प्रक्रिया पारदर्शी रीति से सहजता के साथ संपन्न करायें.
Uttar Pradesh News Live:शहर-शहर अतिक्रमण पर आक्रमण
अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन
बरेली में पशु तस्कर की संपत्ति पर एक्शन
Cm Yogi Ghaziabad visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद दौरे पर
सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 11.30 बजे गाजियाबाद पहुचेंगे. मुख्यमंत्री डाटा सेंटर का शिलान्यास करेंगे और CEL के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
UP News Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में रहेंगे. मुख्यमंत्री डाटा सेंटर का शिलान्यास करेंगे और CEL के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
Uttar Pradesh News Live: बाढ़ से बचाव को लेकर सिद्धार्थनगर में की गई मॉक ड्रिल
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर आज सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ आपदा बचाव से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. यह मॉकड्रिल बांसी तहसील मुख्यालय स्थित राप्ती नदी के रानी मोह भक्त घाट पर किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी राजा गणपति आर एडीएम गौरव श्रीवास्तव , एसडीएम, जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी मौजूद रहे. बाढ़ बचाव के मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ, बाढ़ पीएससी और बाढ़ ग्रामीण मित्रों ने बाढ़ के समय आम जनमानस को कैसे बचाया जाए और उन्हें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके गुरु सिखाएं.
Uttar Pradesh News Live: घर में सो रहे युवक को सर्प ने काट लिया
फर्रुखाबाद-घर में सो रहे युवक को सर्प ने काट लिया, परिजनों ने झाड़ फूख कराना शुरू किया और विकास घर में ही बेहोश होने लगे तभी हम परिवारीजन विकास को लेकर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके विकास को बाहर के लिए रेफर कर दिया. जैसे ही एमरजैंसी डॉक्टर ने बाहर के लिए रेफर किया तभी घर वालों के हाथ पैर फूल गए. मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल का है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.