UP News 29June 2025 Uttar Pradesh News highlights: आज होगी PCS 2024 की मुख्य परीक्षा है. लखनऊ, प्रयागराज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 15,066 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देंगे. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षायूपी में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2 मरीज मिले.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live: यमुना में नहाते समय चार किशोर डूबे
आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत मांगरोल नगला सपेरा गांव में रविवार को यमुना नदी में नहाते समय चार किशोर डूब गए। इनमें से दो किशोरों को स्थानीय लोगों ने समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दो किशोर गहरे पानी में लापता हो गए।
UP News: नहाते समय 4 किशोर डूबे,दो को बचाया,दो की तलाश जारी
आगरा- यमुना नदी में नहाते समय चार किशोर डूबे, दो किशोरों को निकला सकुशल बाहर, दो गहरे पानी में डूबे,गोताखोरों से तलाश जारी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस , पिछले 2 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा, आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र के मांगरोल नगला सपेरा के रहने वाले थे किशोर.
UP News: जालौन में तालाब किनारे अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों पर चला बुलडोजर
प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, एक दर्जन से अधिक मकानों को पीले पंजे ने गिराकर किया धराशाई, एसडीएम के नेतृत्व नगर पंचायत समेत पुलिस फोर्स की संयुक टीम ने हटवाया अतिक्रमण, लोगों ने तालाब किनारे कब्जा कर बना लिए थे दर्जनों मकान, गरीबों के आशियाने उजड़ने के बाद रोती-बिलखती हुई नजर आई महिलाएं, कदौरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बम्हौरी का मामला।
UP News Live: दिल्ली एनसीआर के बाद मानसून ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में दस्तक
दिल्ली एनसीआर के बाद मानसून ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में दस्तक, मुरादाबाद में देर रात से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से लोगों कों भीषण गर्मी और उमस से मिली बड़ी राहत, पिछले काफी दिनों से लोगो कों तेज गर्मी और उमस से हो रही थी दिक्कते, रुक-रुक कर पड़ती बारिश से खिले लोगों के चेहरे, तो वहीं देर रात से पड़ रही बारिश के चलते मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र के कई इलाकों में भरा पानी ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं की खोली पोल, लोगों कों सड़कों पर भरे गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा
UP News Live: दरोगा पर अभद्र टिप्पणी का आरोप
मुज़फ्फरनगर-शिया समुदाय का किदवईनगर रोड पर हंगामा, झगड़े की सुचना पर पहुंची पुलिस पर अभद्रता का आरोप, दरोगा पर समाज और तब्बरुक(प्रसाद ) को गाली देने का आरोप, मजलिस के बाद इकट्ठा हुआ शिया समुदाय, चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को हटाने की मांग पर अड़े शिया, कोतवाली प्रभारी महावीर चौहान पहुँचे शिया समाज के बीच, पुलिस व शिया समुदाय के मौजीज लोगो के बीच वार्ता जारी, देर रात तब्बरुक(प्रसाद )बाटने के दौरान दो युवक भीड़ गए थे आपस में, झगड़े की सुचना पर पहुँचे थे दरोगा गणेश शर्मा व एक सिपाही
UP News Live: मजदूरी में हादसे के शिकार युवक हुआ पैरालाइज्ड
अमेठी विकास खंड क्षेत्र मंगलपुर गांव निवासी एक युवक के साथ हुए हादसे ने युवक को पैरालाइज्ड बना दिया. युवक अब पूरी तरह से व्हील चेयर पर आ चुका है. बच्चों की पढ़ाई इलाज के लिए युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक बार कोड के माध्यम से इजाज कराने हेतु पैसे जुटाने का कर रहा प्रयास कर रहा है.
UP News Live: नोएडा पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़
नोएडा पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़, राहगीरों की चेन और मोबाइल लूट की घटनाओं को देता था अंजाम, थाना सेक्टर 58 पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश को लगी गोली, घायल बदमाश की रोहित उर्फ स्वीटी के नाम से हुई पहचान, घायल बदमाश के पास से बाइक, लूट के मोबाइल, तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद, घायल बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज, थाना सेक्टर 58 पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई
UP News Live: निराश्रित पशु आश्रय स्थल या लूट का अड्डा!
कुशीनगर जिले के खड्डा ब्लॉक के कोप जंगल गांव में बने बृहद गो आश्रय में पशुओं के संख्या ,चारा और मजदूरों की संख्या में हेरा फेरी कर सरकारी धन का बंदरबाट का मामला सामने आया. जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने 2020 में एक करोड़ बीस लाख रुपये की लागत से वृहद निराश्रित पशु आश्रय स्थल बनवाया. उद्देश्य था-सड़कों और खेतों में घूमने वाले बेसहारा गोवंश को सुरक्षित स्थान देना, लेकिन अब यही आश्रय स्थल सवालों के घेरे में है. स्थानीय ग्राम प्रधान के सगे भाई और चचेरे भाई ने ही इस आश्रय स्थल में फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगाए हैं.
UP News Live: पहाड़ों पर हो रही बारिश से शारदा नदी का बढ़ा जलस्तर
पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियों पर साफ दिखाई देने लगा है. नदियों ने अपना दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. आज सुबह से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ जाने के बाद आने वाले समय में नदियों के उफनाए जाने की आशंका बन गई है. पलिया तहसील इलाके में नदी का आकार बढ़ने से आसपास के लोगों ने एक बार फिर पलिया के डूबने की आशंका जताई है. इतना ही नहीं नदी ने अतरिया गांव के पास रेलवे ट्रैक को भी प्रभावित कर दिया, जिसमें ट्रैक के नीचे से पानी का सीपेज धीरे-धीरे शुरू हो गया है.
UP News Live: नारायणी नदी पर बंधे का कार्य अधूरा
नेपाल की पहाड़ियों से निकलने वाली नारायणी नदी यूपी के कुशीनगर से हो कर बहती है. पहाड़ों पर बरसात होने के चलते नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है, लेकिन कुशीनगर बाढ़ खंड द्वारा किए जा रहा बंधा निर्माण कार्य अब भी अधूरा है. बाढ़ से बचाव के लिए बनाए जा रहे तटबंध और स्पर-नोज का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इससे प्रशासनिक लापरवाही एक बार फिर उजागर हो रही है. ये तस्वीरें कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र की हैं.
UP News Live: गाजीपुर में स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल
गाजीपुर में स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल, भदौरा ब्लॉक का लाखों का शौचालय दो साल से बंद, ताला लटका धूल फांक रहा, 9 लाख की लागत से बना शौचालय अब तक नहीं हुआ चालू, शौचालय पर लटका ताला, अंदर नहीं है पानी की सुविधा, अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही आई सामने, बीडीओ बोले– जल्द शुरू होगा संचालन, पेमेंट की दिक्कत, जनता को नहीं मिल रहा स्वच्छ भारत मिशन का लाभ, क्षेत्र पंचायत सदस्य बोले-योजना को पलीता लगा रहे अधिकारी, समाजसेवी की मांग-जांच हो और कार्रवाई की जाए
UP News Live: किराएदार से हुआ प्रेम, मंदिर में की शादी
जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति और तीन साल के बच्चे को छोड़कर किराएदार प्रेमी संग शादी कर ली. अब पीड़ित पति सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. राजा राम सिंह कॉलोनी निवासी अभिषेक प्रजापति ने अप्रैल 2024 में अनुराग सिंह नामक युवक को अपनी मकान में किराए पर कमरा दिया था. अनुराग अपनी पत्नी के साथ वहां रहने आया था। इसी दौरान अनुराग और अभिषेक की पत्नी रूपल के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया.
UP News Live: उन्नाव खेमेनई का लगाया पोस्टर, पुलिस ने हटवाया
ईरान के सुप्रीम लीडर का लगाया पोस्टर, बताया जा रहा शिया समुदाय के लोगों ने लगाए पोस्टर, लोगों ने विरोध के बाद पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने मौके पर जाकर पोस्ट हटवाए, पोस्टर मे ख़मनेई की फोटो के साथ लिखा है हमारा नेता, हमारी शान, पोस्टर मे खामनेई की फोटो के साथ लिखा है global leader, पुलिस ने मौके पर जाकर पोस्ट हटवाए
UP News Live: बिजनौर में बदला मौसम का मिजाज
बिजनौर में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोगों को मिली राहत, तेज हवाओं के साथ जमकर बरस रहे बादल, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिलेगी निजात, जनपद में सुबह से हो रही बारिश ने बदला मौसम का मिजाज़
UP News Live: रोडवेज बस का वीडियो हुआ वायरल
बाराबंकी की एक अनुबंधित रोडवेज बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बस चालक अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहा है. साथ ही बस में सवार करीब 40 से 45 यात्रियों की जान से भी खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो में चालक बस चलाते समय एक हाथ में मोबाइल लिए न केवल बात करता दिखाई दे रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर चैटिंग में भी मशगूल नजर आ रहा है.
UP News Live: हमीरपुर :- मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरे आयी सामने
यमुना पुल बंद होने के कारण बेटे ने मृत माँ के शव को स्ट्रेक्चर में रख किया पुल पार
तीन लोगों ने स्ट्रेक्चर की मदत से पुल कराया पार
कानपुर में इलाज के दौरान हुई थी महिला की मौत
बेटे के अनुरोध के बाद भी पुल से शव वाहन नही निकलने देने का आरोप
पुल बंद होने के दौरान पुल से गुजरी सदर विधायक की कार
बातचीत के मुताबिक सदर विधायक बोले भाई की तबियत बिगड़ने पर पुल बंद करने के दौरान बीमार भाई को लेकर निकली थी कार
विधायक की कार निकलने और स्ट्रेचर पर पैदल शव ले जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मरम्मत के कार्य हेतु हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है पुल
पुल बंद होने पर वाहनों का डायवर्जन रूट किया गया है तैयार
जिला मुख्यालय के NH 34 के यमुना पुल का मामला।
UP News Live:9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला दरिंदा चढ़ा पुलिस के हत्थे.
घटना के बाद सरोजनीनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराएं लगीं.
आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर निर्माणाधीन मकान में ले जाकर की घिनौनी हरकत.
वारदात के समय बच्ची की मां थी बाजार में, पिता कर रहे थे मजदूरी.
आरोपी की पहचान बलवीर गौतम निवासी सीतापुर के रूप में हुई.
सरोजनी नगर के रहीमाबाद में किराए पर रहता था आरोपी .
पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था केस.
एयरपोर्ट बाउंड्री पुराने रनवे के पास से आरोपी बलवीर गौतम को किया गिरफ्तार.
पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में दर्ज हुआ केस.
UP News Live:चलती बस में चैटिंग करता ड्राइवर, 45 यात्रियों की जान से खिलवाड़, वीडियो वायरल
बाराबंकी जिले की एक अनुबंधित रोडवेज बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बस चालक अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहा है, साथ ही बस में सवार करीब 40 से 45 यात्रियों की जान से भी खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो में चालक बस चलाते समय एक हाथ में मोबाइल लिए न केवल बात करता दिखाई दे रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर चैटिंग में भी मशगूल नजर आ रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक का ध्यान मोबाइल की स्क्रीन पर है और वह टाइपिंग कर रहा है, जबकि बस सवारियां लिए सड़क पर दौड़ रही है। बताया जा रहा है कि यह बस सूरतगंज से बाराबंकी होते हुए लखनऊ के बीच चलती है। किसी सतर्क यात्री ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
UP News Live: पुलिस को मिली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी
शाहजहांपुर में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन को बम चलाने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया बाबा एक मंदिर पर रह रहा था। धमकी देने वाला बाबा मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए बाबा से पूछताछ कर रही है। दरअसल डायल 112 पुलिस के पास एक फोन आया जिसमें कहा गया कि वह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मोबाइल नंबर को ट्रेस करने और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने के लिए टीम में लगाई गई। मोबाइल नंबर की लोकेशन थाना जलालाबाद के उबरिया मंदिर के पास मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम ने धर्मेंद्र सिंह नाम के बाबा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किया गया बाबा एक पैर से विकलांग है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किया गया बाबा मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। फिलहाल थाने की पुलिस गिरफ्तार किए गए बाबा से गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। बाबा की गिरफ्तार होने के बाद ही पुलिस ने चैन की सांस ली है.
UP News Live: सैयद आमिर/रामपुर: यूपी के रामपुर जिले में युवक की हुई संदिग्ध मौत की गुत्थी खुली तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. मर्डर के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही शामिल थी. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की तो इसका खुलासा हुआ. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला रामपुर जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले 30 वर्षीय देवकीनंदन कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मामले को लेकर जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो युवक की मौत के पीछे उसकी पत्नी ही निकली. पुलिस ने आरोपी की पत्नी विमलेश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर अल्प्राजोलम (नींद की गोली) का एक पूरा पत्ता बरामद किया गया है.
UP News Live: काशी में कितनी हुई बारिश?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में बारिश के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. शनिवार को शहरी इलाके में 34.4mm और गांवों में 19.5mm बारिश हुई. 3 साल में पहली बार जून के एक दिन में 17mm से ज्यादा बारिश हुई. जबकि, 18 साल में 8वीं बार जून के एक दिन में इतनी बारिश दर्ज की गई.
UP News Live: जगन्नाथ यात्रा में दो गुटों में टकराव
झांकी निकालने को लेकर हुआ विवाद
एक युवक घायल, पुलिस मौके पर पहुंची
विधायक बोले- मौके पर पुलिस नहीं थी
UP News Live: पहली बार टाइटेनियम का इस्तेमाल
भक्त जल्द दखेंगे भव्य राम मंदिर
तेजी से हो रहा परकोटे का काम
UP News Live: आज होगी PCS 2024 की मुख्य परीक्षा
लखनऊ, प्रयागराज में बनाए गए परीक्षा केंद्र
15,066 अभ्यर्थी देंगे मुख्य परीक्षा
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली
Lucknow News LIVE: अरविंद राजभर का विपक्ष पर बड़ा हमला
जाति की राजनीति पर साधा निशाना
जाति के नाम पर देश को बांट रहा विपक्ष
माफिया के सामने झुकता था विपक्ष
Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर
मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट
प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी
चक्रवात की वजह से चल सकती हैं तेज हवाएं
Lucknow News LIVE: लखनऊ में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
वन महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक
वृक्षारोपण महाभियान 2025 का लोगो जारी किया
'एक पेड़ माँ के नाम' थीम पर आधारित अभियान
UP News Live: लखनऊ में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
वन महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक
वृक्षारोपण महाभियान 2025 का लोगो जारी किया
'एक पेड़ माँ के नाम' थीम पर आधारित अभियान
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.