UP News 3 June 2025 highlights Updates: अयोध्या में आज एक और ऐतिहासिक अध्याय शुरू हो रहा है. यहां 3 जून से 5 जून तक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीराम के दरबार समेत आठ नव निर्मित देवालयों की प्राण प्रतिष्ठा का वैदिक अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है. 5 जून को बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी भी शामिल होंगे. उधर, बीजेपी की आज बड़ी बैठक है. जिसमें दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के साथ दोनों डिप्टी सीएम बैठक में शामिल होंगे. वहीं, त्योहार और गर्मी को लेकर अस्पताल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को बिना जरुरत छुट्टी ना लेने को कहा है. इतना ही नहीं दवा व जांच के इंतजाम पुख्ता रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
UP News Live: किसान से लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक किसान से उसकी जमीन की पैमाइस कराने के नाम पर लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आगौड़ी ग्राम का है. वायरल वीडियो के आधार पर लेखपाल को निलंबित भी कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि महरौनी तहसील अंतर्गत अगौड़ी ग्राम निवासी एक किसान ने अपनी जमीन की पैमाइस कराने में लिये एक प्रार्थना पत्र दिया था. जो फूलसिंह नाम के लेखपाल के पास पहुंचा ,जिन्होंने किसान की जमीन का कार्य कड़ाने के एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी ,जिस मांग को लेकर किसान ने लेखपाल को रिश्वत का कुछ पैसा दिया. जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
UP News Live: एसओजी व सर्विलांस टीम ने बरामद किए 100 मोबाइल फ़ोन
यूपी के श्रावस्ती जिले में एसओजी व सर्विलांस टीम ने गुमशुदा हुए 100 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.। जिसकी कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए बताई जा रही है. दरअसल बीते कई दिनों से लोगों के मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें मिल रही थीं. कई लोगों के द्वारा मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत एसपी से की गई थी. इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर एसपी घनश्याम चौरसिया ने एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया था। जिसके बाद एसओजी व सर्विलांस टीम ने कुछ ही दिनों में गुमशुदा हुए 100 मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिए.
UP News Live: जालौन में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की हुई
लाइनमैन के साथ ट्यूबवेल की लाइन को ठीक करवाते समय हुआ हादसा
गंभीर रूप से झुलसे घायलों को इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल
सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई की शुरू,
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा कला का हादसा।
UP News Live: अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी
अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने धरना-प्रदर्शन किया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने डीडीए को समाप्त करने की मांग की। उनका कहना है कि डीडीए की नीतियाँ पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति के अनुकूल नहीं हैं और इससे स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
समिति के संयोजक व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि जब तक सरकार डीडीए को समाप्त करने का शासनादेश जारी नहीं करती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
UP News Live: आगरा में यमुना में 4 युवतिया डूबीं
आगरा में यमुना नदी में 6 युवतियां स्नान करते समय डूब गी. युवतियों के डूबने से इलाके में कोहराम मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. युवतियों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और गोताखोर मौके पर पहुंचे. 4 युवतियों के शव ढूंढ लिये गया है. मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है.
UP News Live: हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़
अलीगढ़ पुलिस ने हनी ट्रैप के ज़रिए लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से नगदी समेत कुछ अहम सामग्री भी बरामद की है. प्रेस वार्ता में एसपीआरए देहात अमित जैन ने बताया कि ये आरोपी योजनाबद्ध तरीके से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर आर्थिक ठगी करते थे। अब तक ये गिरोह कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. गिरफ्तारी की कार्रवाई अतरौली थाना पुलिस और एसपी देहात की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी है और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान की जा रही है.
UP News Live: देवरिया जिले में बेखौफ बदमाशों की दबंगई
देवरिया। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के खोराराम गांव में बीती रात बदमाशों ने पुलिस और प्रशासन के खौफ को दरकिनार करते हुए एक युवक के घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में घर के मालिक विजय यादव को गोली लग गई, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
UP News Live: बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप
जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत थानागद्दी चौकी के खरर्गसेनपुर बोझवा गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते यह झगड़ा दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष में बदल गया, जिसमें लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों का जमकर इस्तेमाल हुआ. घटना में कई लोग घायल हुए हैं। मारपीट की यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर बेरहमी से लाठी-डंडे बरसा रहे हैं.
UP News Live: दुकान में आग लगने की घटना से सारा सामान जल कर नष्ट
झांसी गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ोखर प्रतीक्षालय के पास बनी जलपान लकड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और इस अस्थाई दुकान में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया.
Uttarakhand News:हरिद्वार डीएम सस्पेंड
ब्रेकिंग देहरादून भ्रष्टाचार पर धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई हरिद्वार में 54 करोड रुपए की जमीन खरीद का है मामला मामले में हरिद्वार के जिला अधिकारी और तत्कालीन प्रशासक नगर निगम कर्मेंद्र सिंह सस्पेंड तत्कालीन मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी भी सस्पेंड तत्कालीन उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजय वीर सिंह भी सस्पेंड वरिष्ठ वित्त अधिकारी नगर निगम निकिता बिष्ट सस्पेंड वरिष्ठ व्यक्तिक सहायक विकी सस्पेंड रजिस्टर कानूनगो राजेश कुमार सस्पेंड मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तहसील हरिद्वार कमल दास सस्पेंड पहले भी पांच अधिकारियों को शहरी विकास विभाग कर चुका है सस्पेंड जमीन खरीद में भ्रष्टाचार में अब तक 12 अधिकारी सस्पेंड.
Lalitpur News Live: तीन कर्मचारियों पर गिरी गाज
ललितपुर - जिला कारागार में पूर्व सांसद को स्पेशल सुविधा दिये जाने के मामले में तीन कर्मचारियों के खिलाफ़ की गई कार्यवाही । दो हेड जेल वार्डर और एक वार्डर को किया गया निलंबित । साथ ही डिप्टी जेलर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश ।
Ayodhya News Live:अयोध्या में 22 वर्षीय युवक की हत्या
अयोध्या जनपद के कोतवाली बीकापुर के पटेल नगर में 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने शव के 6 टुकड़े किए।मृतक के भाई ने अपने चाचा पर समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लोग फरार है। बताया जाता है कि जमीनी रंजिश में 22 वर्षीय दिनेश वर्मा की हत्या कर दी गई वह बीए फाइनल का छात्र भी था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Uttar Pradesh News Live: यूपी में महिला सुरक्षा के लिए फैसला
यूपी में महिला सुरक्षा के लिए फैसला
ऑटो और कैब चलाने वाले सावधान !
योगी का ऑर्डर, कैब में हो मोबाइल नंबर !
ड्राइवर की पहचान, फैसले का स्वागत #UPWomenSafety #AutoCabSafety #YogiAdityanath @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/Gh6iELRUZI— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 3, 2025
Uttar Pradesh News Live: झांसी में मामूली बात पर दो पक्षों में हुई मारपीट
झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कांडौर में मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से हुए घायलों को उपचार के लिए मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
Uttar Pradesh News Live:नशे में धुत युवकों ने मचाया उत्पात
हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी में एक सरकारी शराब की दुकान पर दबंग युवकों का उत्पात देखने को मिला है. यहां हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए शराब के नशे में करीब आधा दर्जन युवक दुकान के सेल्समैन से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दुकान में लाठी-डंडे बजा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शराब की दुकान के सेल्समैन द्वारा करीब आधा दर्जन युवकों को दुकान के बाहर बाइक से स्टंट न करने के लिए मना किया गया था.
Uttar Pradesh News Live:फायरिंग करते दबंग सीसीटीवी में कैद
अलीगढ़-स्कार्पियो सवार दबंगों ने की फायरिंग, फायरिंग करते हुए दबंग सीसीटीवी में हुए कैद, पुराने मामले में समझौता करने का युवक पर बना रहे थे दवाब, युवक द्वारा समझौता की मना करने पर उसके ऊपर किया फायर, बदमाशों ने युवक के घर पर जाकर किया फायर, थाना इगलास स्थित बरोथ गाँव की घटना
Uttar Pradesh News Live: रामभक्तों के लिए नई खुशखबरी आ गई !
जन्मदिन पर CM योगी देंगे रिटर्न गिफ्ट
अवध में राम दरबार हो गया है तैयार
भक्तों को प्राण-प्रतिष्ठा का इंतजार
Uttar Pradesh News Live: अमेठी में हत्या की बड़ी वारदात
अमेठी में पत्नी के लगातार मोबाइल से बात करने से नाराज पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी पति मौके पर ही मौजूद रहा और खुद थाने पहुंच कर सूचना दिया. जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Uttar Pradesh News Live: मां को अपमानित करने पर बेटे ने कर दिया अधेड़ का मर्डर
उन्नाव में एक युवक ने मां के अपमान का बदला लेने के लिए अधेड़ का मर्डर कर दिया. पुलिस ने घटना का खुलासा किया है और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गंगा घाट थाना क्षेत्र के गजिया खेड़ा के रहने वाले शिवरीनारायण का शव बीती 30 मई को रज्जन यादव के खेत में मिला था. शिवनारायण रज्जन का बटाईदार था. खेत की रखवाली को गया था और चारपाई पर सुबह सनदिग्ध अवस्था में शव मिला था. मृतक की पत्नी कमला ने हत्या की आशंका जताई थी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.
Uttar Pradesh News Live: प्रदर्शनकारियों को SSP का अल्टीमेटम
अलीगढ- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजीव सुमन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को स्पष्ट शब्दों में संदेश दिया कि वे अनावश्यक रूप से सड़क या गेट के सामने धरना न दें, बल्कि शांति और व्यवस्था बनाए रखें।. SSP ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता के लिए आमंत्रण देते हुए कहा कि यदि 15-20 प्रतिनिधि वार्ता के लिए उनके कार्यालय आए, तो उन्हें चाय-पानी और सम्मानपूर्वक बैठाकर संवाद किया जाएगा. हालांकि, SSP ने ये भी साफ कर दिया कि यदि प्रदर्शनकारी इसी तरह गेट के सामने बैठे रहे और कानून व्यवस्था बाधित करते रहे, तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Uttar Pradesh News Live: पूर्व अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर
भारतीय सेना के पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी की भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्हें आयु सीमा में भी छूट मिलेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव मंजूर होगा. बैठक सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी. गृह विभाग की ओर से पूर्व अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में आरक्षण देने का प्रस्ताव है. केंद्र सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना लॉन्च की थी. इसके तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाता है. चार साल में छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है. चार साल बाद जवानों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी. इसी मेरिट के आधार पर 25% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा.
Uttar Pradesh News Live: शॉर्ट सर्किट से ब्यूटी पार्लर में लगी भीषण आग
बहराइच के दिव्यांशी ब्यूटी पार्लर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Uttar Pradesh News Live: मेला महोत्सव में बार-बालाओं का अश्लील डांस
फर्रुखाबाद-मेला महोत्सव में बार-बालाओं का अश्लील डांस, बार बालाओं पर रुपए लुटाने का वीडियो वायरल, दुबई थीम कार्निवल महोत्सव में परोसी अश्लीलता, अश्लील गानों पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, कायमगंज के एसएनएम इंटर कॉलेज का मामला
Uttar Pradesh News Live: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
फर्रुखाबाद में पति-पत्नी के बीच हए विवाद के बाद बरामदे में पंखे के कुंडे से लटकर महिला ने फांसी लगा ली. मोहल्ला जंगबाज खां निवासी नीलम जाटव की कन्नौज निवासी विमल जाटव से शादी हुई है और विमल घर जमाई है. गैस सिलेंडर खत्म हो जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में नीलम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन फानन में पति नीलम को नाला मछरट्टा स्थित निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर पहुंची फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की. मृतका की मां पुष्पा देवी ने अपने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फर्रुखाबाद कोतवाल ने बताया कि कोई लिखित या फौती सूचना नहीं मिली है. वह लोग अपने स्तर से मिली जानकारी पर मौके पर गए थे, अन्य परिजनों का इंतजार हो रहा है.
Uttar Pradesh News Live: गोंडा सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
गोंडा में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात 11.30 बजे के करीब करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ क्षेत्र अन्तर्गत अहरौरा मोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही भभुआ चौकी इंचार्ज अंकित सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
Uttar Pradesh News Live: 60244 सिपाहियों की भर्ती का मामला
लखनऊ- यूपी पुलिस में 60244 सिपाहियों की भर्ती का मामला, जून के दूसरे हफ़्ते में अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी, 48196 पुरुष,12048 महिला अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, DGP ने नियुक्ति पत्र समारोह को लेकर जारी किए निर्देश
Uttar Pradesh News Live: यूपी के 40 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के करीब 40 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के बढ़ते प्रभाव के कारण ऐसी स्थिति बनती दिख रही है.
Uttar Pradesh News Live: त्योहार और गर्मी को लेकर अस्पतालों में अलर्ट
त्योहार और गर्मी को लेकर अस्पताल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को बिना जरुरत छुट्टी ना लेने को कहा है. इतना ही नहीं दवा व जांच के इंतजाम पुख्ता रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
Uttar Pradesh News Live: आज होगी बीजेपी की अहम बैठक
बीजेपी की आज बड़ी बैठक है. जिसमें दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के साथ दोनों डिप्टी सीएम बैठक में शामिल होंगे.
Uttar Pradesh News Live: अयोध्या में भव्य और दिव्य समारोह
अयोध्या में आज एक और ऐतिहासिक अध्याय शुरू हो रहा है. यहां 3 जून से 5 जून तक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्रीराम के दरबार समेत आठ नव निर्मित देवालयों की प्राण प्रतिष्ठा का वैदिक अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है. 5 जून को बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी भी शामिल होंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.