Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज से रनवे मरम्मत का काम शुरू हो रहा है. इसके चलते चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ान सेवा बाधित रहेगी. इसका असर 120 से ज्यादा विमानों पर पड़ेगा. करीब 4 महीने तक यहां से उड़ान सेवा बाधित रहेगी.
चार महीने तक यात्रियों को होगी परेशानी
नागर विमानन महानिदेशक (DGCA) के मुताबिक, 1 मार्च 2025 से 15 जुलाई 2025 तक लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिन में न विमान लैंड करेंगे, न ही विमान टेक ऑफ करेंगे. इस दौरान रनवे 09/27 की रीकार्पेटिंग का काम किया जाएगा. इसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विमान सेवा बाधित रहेगी.
रनवे मरम्मत का काम शुरू
लखनऊ एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, 2744 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे के दोनों ओर 7.5 मीटर अतिरिक्त शोल्डर 2018 में रीकार्पेटिंग की गई थी. रीकार्पेटिंग में मौजूदा रनवे को मरम्मत किया जाएगा. इस दौरान रनवे और टैक्सी वे सहित कुल 1.08 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में रीकार्पेटिंग की जाएगी. साथ ही लैंडिंग के बाद विमान के तेजी से प्रवेश और निकास और टेक ऑफ के लिए नया लिंक टैक्सी वे बनाया जाएगा.
घरेलू समेत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ेगा असर
इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग-टेकऑफ आसान से हो सकेगी. मरम्मत कार्य के चलते लखनऊ से रोजाना उड़ान भरने वाली करीब 80 फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ेगा. बता दें कि रनवे मरम्मत और टैक्सी वे निर्माण के चलते प्रभावित होने वाली उड़ानों को एयरलाइंस रिशेड्यूल कर रही हैं. इससे कम से कम यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा. वर्तमान में लखनऊ एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित रोजाना 140 विमानों की आवाजाही होती है. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु आदि शहरों के लिए विमान सेवा है. इनमें से 18 विमान रद्द कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : UP News: यूपी के 28 हजार गांवों तक रोडवेज बस चलाने का ऐलान, 1540 नए रूट तय होंगे
यह भी पढ़ें : मार्च से होंगे ये बड़े बदलाव, सरकारी छुट्टी-सैलरी से लेकर राशन कार्ड पर पड़ेगा असर