Chhangur Baba News: यूपी में धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने वाले छांगुर बाबा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच छांगुर बाबा द्वारा छपवाई किताब पर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये बाबा लाहौर पब्लिकेशन में छपी एक किताब के कुछ अंश को अपनी किताब में छपवाया था. फिर वह अपनी किताब बताकर सभी में बांटता था.
बेहतरीन घर देने का वादा
इस किताब में लिखा था कि अल्लाह ने इस्लाम कबूल करने वालो को नहरों से भरी जन्नत में बेहतरीन और बेहतरीन घर देने का वादा किया है. पाक इरादे से इस्लाम कबूल करना दुनिया की सारी दौलत से बेहतर है. अल्लाह के बंदों को हमेशा ही अहम पदों से दूर रखा गया. जिससे शरिया कानून न आ पाए, जो इस्लाम के लिए बड़ा षड्यंत्र है.
क्या लिखा है किताब में?
इस किताब में लिखा था कि आपके ऊपर हो रहे अत्याचारों को सिर्फ एक ही जगह इंसाफ मिल सकता है और वो है अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर. आपके दुःख तभी खत्म हो पाएंगे, जब आप अल्लाह की पनाह में आकर दुआ पढ़ेंगे. आपके दुश्मन खुद ब खुद नर्क पहुंच जाएंगे अगर आप अल्लाह की इबादत करेंगे. आपका ये जन्म इस मुल्क में ग़ज़वा ए हिन्द के मकसद के लिए हुआ है. इस्लामिक शरिया ही हमे इन सारे दुःखों का आखिरी रास्ता है.
रशीद ने जांच एजेंसियों को किताब के बारे में बताया कि छांगुर की किताब में धर्मांतरण की बात छपवाई गई थी. किताब को नेपाल भारत के बॉर्डर पर हर गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था.
यह भी देखें: Who is Rashid: कौन है छांगुर बाबा के लव जिहाद का बिग्रेड कमांडर? हर धर्मांतरण पर मिलती थी तगड़ी रकम