trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02726211
Home >>लखनऊ

LSG Vs DC: दिल्ली कैपिटल से LSG का मुकाबला, इन रास्तों से बचकर निकलें, डायवर्जन प्लान देखकर निकलें

LSG Vs DC in Ekana Stadium Lucknow: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल और एलएसजी के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. राजधानी में इस महीने का यह आखिरी मैच होगा. इसके लिए रूट डायवर्जन जारी किया गया है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
LSG Vs DC
LSG Vs DC
Pooja Singh|Updated: Apr 22, 2025, 09:18 AM IST
Share

LSG Vs DC in Ekana Stadium Lucknow: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज सीजन का 40वां मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के बीच कड़ी टक्कर होगी. राजधानी में इस महीने का यह आखिरी मैच होगा. हर मैच की तरह इस मैच में भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी आने वाले हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. गाड़ियों के आने जाने से लेकर रूट डायवर्जन का चार्ट जारी किया गया है. 

बिना पास नहीं मिलेगी एंट्री
इस मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी. ई-रिक्शा और ऑटो शहीद पथ पर बैन है. बिना पास के स्टेडियम में किसी की एंट्री नहीं होगी. इसके साथ ही स्टेडियम में दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी. मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले से एंट्री शुरू हो जाएगी. इतना ही नहीं कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है. ताकि लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो. 

घर से निकलने से पहले देखें रूट चार्ट
1. कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से गाड़ियां कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा पाएंगी. ये गाड़ियां कमता तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा और इन्दिरानहर चौराहा से होते हुए किसान पथ होकर आगे जाएंगी.
2. शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से ट्रैफिक शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा पाएंगी. ये गाडियां बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा और दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर आगे जाएंगी.
3. गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहन, बस, कामर्शियल गाडियां गोसाईगंज कस्बा तिराहा व अमूल डेरी कटिंग से अहिमामऊ की तरफ नहीं जा पाएंगी. ये वाहन अमूल डेरी कटिंग से बांये वृन्दावन योजना और कबीरपुर किसान पथ होते हुए आगे की ओर जाएंगी.
4. उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड से बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन उतरेठिया अंडरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहा, कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा पाएंगी. ये गाड़ियां तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, करियप्पा चौराहा व हरीकंशगढ़ी किसान पथ होते हुए आगे जाएंगी.
5. हुसेड़िया अंडरपास चौराहा की ओर से ट्रैफिक अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नहीं जा पाएंगी. ये गाडियां शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए आगे जाएंगी. लालबत्ती चौराहा की तरफ से बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन अहिमामऊ चौराहा, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा पाएंगी. ये गाड़ियां लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग व बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए आगे जाएंगी.
6. सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहने वाला है. ये गाड़ियां अमूल तिराहे से ही डायवर्ट किया जायेगा. वे लूलू मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर आगे जाएंगी. सुल्तापुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाली गाड़ियां एचसीएल तिराहे से प्लासियो तिराहे से पुलिस मुख्यालय की तरफ एंट्री पर रोक है. ये गाड़ियां अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर अपने सफर पर जा पाएंगे.
7. कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक अहिमामऊ रैम्प से नहीं उतर सकेंगे। ये गाड़ियां शहीद पथ पर सीधा जा सकेंगे. कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर जाने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. ये गाड़ियां शहीद पथ पर सीधा जाकर मेदान्ता हास्पिटल से यू-टर्न लेकर जायेगा. ये वाहन शहीद पथ पर अहिमामऊ चौराहे पर समय 2 बजे से रात्रि में मैच समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा. अहिमामऊ रैम्प से उतरकर सिर्फ बांयी ओर ही जा सकेंगे.
8. अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. ये गाड़ियां अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा से संस्कृत तिराहा से ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होते हुए आगे जाएंगी. सुल्तानपुर मार्ग से आने वाली एवं जाने वाली बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ अथवा अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड की तरफ प्रतिबंधित रहेगा, यह वाहन कबीरपुर तिराहे से किसानपथ होते हुये अपने गंतव्य को आ-जा सकेगा.
9. मैच के कारण शहीद पथ पर 2 बजे से 9 बजे के बीच वाहनों का दवाब रहने की उम्मीद है. जिसके लिए दर्शकों के अतरिक्त कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की ओर जानें वाले समस्त वाहन चालक असुविधा से बचनें के लिये कृपया शहीदपथ का इस्तेमाल करनें से बचें. वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.
10. इकाना स्टेडियम के पार्किंग में जानें वाले बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन को अहिमामऊ चौराहा से होकर जाना पड़ेगा. इकाना स्टेडियम के आवागमन के लिये यातायात दवाब से बचने के लिये शहीद पथ के स्थान पर अर्जुनगंज, कैंट मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकते है.

इकाना स्टेडियम में मैच
जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल को पांचवा मैच एलएसजी बनाम दिल्ली कैपिटल है. वहीं, 9 मई को छठा मैच एलएसजी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. इसके अलावा 18 मई को सातवां मैच एलएसजी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा.

यह भी पढ़ें: अच्छे-अच्छे नहीं जानते होंगे लखनऊ शहर का पुराना नाम? पढ़ें यहां का पहला राजा कौन था

Read More
{}{}