trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02836601
Home >>लखनऊ

Lucknow News: अब निजी हाथों में जाएगा अलीगंज स्टेडियम? खबर सुन खिलाड़ियों के साथ जनता दंग, 17 जुलाई को होगा बड़ा फैसला

Lucknow News: जहां एक ओर लखनऊ के अलीगंज स्टेडियम को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है, तो वहीं दूसरी ओर इसे खेल विभाग को सौंपने की मांग की जा रही हैं. ऐसे में इस स्टेडियम के भविष्य का फैसला कब होगा जानिए?

Advertisement
Lucknow News
Lucknow News
Pooja Singh|Updated: Jul 12, 2025, 09:21 AM IST
Share

Lucknow News:लखनऊ के अलीगंज स्टेडियम से जुड़ी बड़ी खबर है. बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया पर ब्रेक लग सकता है. इस स्टेडियम को लीज पर लेने का प्रस्ताव देते हुए खेल निदेशालय ने एलडीए को एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि इस कदम से गरीब और जरूरतमंद खिलाड़ियों को पहले की तरह सुविधाएं मिलती रहेंगी.

निजी हाथों में जाएगा स्टेडियम?
यह पत्र खेल निदेशालय के निदेशक डॉ. आर. सिंह ने एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेथ  कुमार को भेजा है. जिसमें स्टेडियम को खेल विभाग को लीज पर सौंपने का आग्रह किया है. पत्र के आधार पर डॉ. नीरज बोरा ने याचिका समिति के सामने एक प्रस्ताव रखा है, जिसमें उन्होंने स्टेडियम के निजीकरण का विरोध किया है और इसे खेल विभाग को सौंपने की मांग की.

स्टेडियम के भविष्य का फैसला
रिपोर्ट्स की माने तो 17 जुलाई को याचिका समिति की मीटिंग होगी. जिसमें एलडीए और खेल निदेशालय के अधिकारी शिरकत करेंगे. इस बैठक में ही स्टेडियम के भविष्य को लेकर फैसला होगा. सूत्रों का कहना है कि अगर एलडीए स्टेडियम खेल विभाग को नहीं सौंपता है, तो मामला शासन स्तर तक जा सकता है.

17 जुलाई को अहम बैठक
आपको बता दें, हाल में एलडीए ने कई स्टेडियमों को निजी एजेंसियों को संचालन के लिए टेंडर के जरिए सौंप दिया है. अब अलीगंज स्टेडियम को भी निजी कंपनी के हाथों में सौंपने की तैयारी थी, लेकिन खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों के विरोध पर मुश्किल खड़ी हो गई. इस मामले को विधायक नीरज बोरा ने भी गंभीरता से लिया और स्टेडियम को खेल विभाग को सौंपने की सिफारिश कर दी. ऐसे में 17 जुलाई की बैठक अहम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: फ्लैट का झंझट छोड़िये... लखनऊ में बनाओ अपना घर, अनंतनगर में LDA के प्लॉटों के लिए दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन शुरू

Read More
{}{}