Lucknow News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लखनऊ मेट्रो गरीब और वंचित महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात देने जा रहा है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने एनजीओ की मदद से इन महिलाओं को मुंशी पुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक निःशुल्क सफर करवाने की पहल की है.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
यूपीएमआरसी में 22% महिला कर्मचारी कार्यरत हैं और हर चौथी ट्रेन ऑपरेटर या स्टेशन कंट्रोलर एक महिला है. मेट्रो के संचालन से लेकर तकनीकी और प्रशासनिक पदों तक, महिलाएं प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. लखनऊ, कानपुर और आगरा में आर्किटेक्चर, एचआर, फाइनेंस, ऑपरेशन और सिविल विभागों में भी बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यरत हैं.
महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
यूपीएमआरसी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है. हर मेट्रो कोच में इमरजेंसी इंटरकॉम (PEI) सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और कैब सुरक्षा सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, मेट्रो में महिला कर्मचारियों की तैनाती से यात्रियों को सुरक्षित सफर का भरोसा मिलता है.
महिला ऑपरेटर्स की बड़ी उपलब्धि
यूपीएमआरसी में 25% महिला स्टेशन कंट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर हैं, जो मेट्रो संचालन में सबसे अधिक माइलेज हासिल करने वाली शीर्ष पांच ट्रेन ऑपरेटरों में शामिल हैं.
पीएम मोदी को करवा चुकी हैं मेट्रो सफर
गौरतलब है कि 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो के उद्घाटन पर ट्रेन ऑपरेटर ज्योति शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम यात्री के रूप में यात्रा करवाई थी.
लखनऊ मेट्रो की यह पहल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनके आत्मविश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक प्रशंसनीय कदम है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और (Lucknow Latest News) पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : KV में कैसे बनें टीचर, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने तय किए हैं नियम कानून
ये भी पढ़ें : महाकुंभ का सफल आयोजन सनातन के स्वर्ण काल का आईना, ब्रजेश पाठक ने कहा, आस्था से मिला अर्थव्यवस्था को बल