trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02646651
Home >>लखनऊ

लखनऊ मेट्रो में बर्थडे करें प्री-वेडिंग शूटिंग, आम आदमी भी सस्ते में कर सकेगा बुकिंग

Lucknow News: अगर आप अपने जन्मदिन या प्री-वेडिंड शूट को यादगार बनाना चाहते हैं तो अब इसे मेट्रो कोच में भी कर सकते हैं. लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों के लिए जन्मदिन, प्रीवेडिंग शूट और किटी पार्टी के लिए नई पहल शुरू की है.   

Advertisement
लखनऊ मेट्रो में बर्थडे करें प्री-वेडिंग शूटिंग, आम आदमी भी सस्ते में कर सकेगा बुकिंग
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Feb 14, 2025, 11:36 PM IST
Share

Lucknow News: लखनऊ मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खास खुशखबरी है. अब आप मेट्रो के अंदर अपने जन्मदिन का जश्न मना सकते हैं, दोस्तों के साथ किटी पार्टी कर सकते हैं और यहां तक कि अपनी प्री-वेडिंग शूट भी करवा सकते हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने यात्रियों के लिए यह अनूठी पहल शुरू की है, जिससे सफर अब और भी खास और यादगार बन सकेगा.  

सिर्फ 500 रुपये में बुकिंग
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को सिर्फ 500 रुपये में बुकिंग करवानी होगी, जबकि मेहमानों के हिसाब से टिकट का भुगतान अलग से करना होगा. हालांकि, सफाई और नियमों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो कोच के अंदर खाने-पीने की अनुमति नहीं होगी.

क्या-क्या कर सकते हैं ? 
जन्मदिन पार्टी : अब बच्चों और बड़ों के बर्थडे को खास बनाने के लिए मेट्रो में सेलिब्रेशन किया जा सकता है.
किटी पार्टी : महिलाओं के लिए यह शानदार मौका होगा कि वे सफर के दौरान अपनी किटी पार्टी का आनंद लें.
प्री-वेडिंग शूट : खूबसूरत मेट्रो स्टेशन और आधुनिक कोच एक परफेक्ट बैकग्राउंड बन सकते हैं, जिससे यादगार फोटोशूट किया जा सके.

कैसे करें बुकिंग ? 
UPMRC यात्रियों को सलाह देता है कि वे कम से कम 10 दिन पहले बुकिंग कराएं ताकि सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा सकें. बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए ईमेल: Upmrclpress@upmrcl.co.in पर संपर्क किया जा सकता है.

अब सफर के साथ जश्न का भी मजा लीजिए, क्योंकि लखनऊ मेट्रो सिर्फ एक यात्रा का नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव का मौका दे रही है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: लखनऊ को मिले दो शानदार फ्लाईओवर, अयोध्या-सीतापुर से पूर्वांचल तक फर्राटा भरेंगे वाहन

 

 

Read More
{}{}