trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02693242
Home >>लखनऊ

Lucknow News: लखनऊ रेलवे स्टेशन के यात्री सस्ते में पहुंचेंगे घर, कैब-टैक्सी सेवा में बड़ा बदलाव, रेट में खत्म होगी मनमानी

Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोबारा प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू होने वाली है. यह सेवा 2019 के बाद से बंद है. पढ़िए पूरी डिटेल... 

Advertisement
Charbagh Railway Station
Charbagh Railway Station
Pooja Singh|Updated: Mar 25, 2025, 09:39 AM IST
Share

Lucknow News: लखनऊ वालों के लिए गुड न्यूज है. यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी सेवा एक बार फिर शुरू होने वाला है. ऐसे में पार्किंग के लिए नए सिरे से हो रहे टेंडर में इसे भी शामिल किया जा रहा है. प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुरक्षा की गारंटी मिलेगी. आपको बता दें, अयोध्या की महिला से दुष्कर्म और हत्या के बाद आलमबाग से ऑटो में बैठाकर जबरन मलिहाबाद ले जाई गई. इसके बाद ऑटो, ई रिक्शे में यात्रियों की सुरक्षा पर कई सवाल उठे. ऐसे में चारबाग रेलवे स्टेशन पर 2019 में बंद हुए प्रीपेड टैक्सी सेवा का मुद्दा भी उठा था. 

प्रीपेड टैक्सी सेवा का संचालन
प्रीपेड टैक्सी सेवा का संचालन जीआरपी करती थी, जो ऑटो चालकों से प्रति राउंड पांच रुपये लेती थी. जीआरपी ऑटो ड्राइवर की डिटेल के साथ यात्रियों का विवरण भी लेती थी. किराया भी फिक्स था. इससे यात्रियों को सुरक्षा की गारंटी मिलती थी. सामान ऑटो में छूटने पर उसे आसानी से लौटाया भी जाता था. ऑटो ड्राइवर्स के लिए जाने वाले पांच रुपये को जीआरपी कर्मियों के हितों पर खर्च किया जाता था, लेकिन एक आरटीआई में इस मद में आई धनराशि और उसके खर्च का हिसाब नहीं मिलने के बाद यह सेवा बंद कर दी गई थी.

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा
यात्रियों को तय रेट पर ऑटो उपलब्ध हो सकेगा. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने संजीदगी दिखाई है. इस सेवा को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. इस बार पार्किंग ठेकेदार को प्रीपेड बूथ की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. इस टैक्सी सेवा का संचालन ठेकेदार करेगा, जिसमें जीआरपी सहयोग करेगी. इसके लिए ऑटो ड्राइवर्स से कोई फीस लिया जाएगा या नहीं, इस पर अफसर विचार-विमर्श कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा-गाजियाबाद से मथुरा-अलीगढ़ नया एक्सप्रेसवे बनेगा, एक-डेढ़ घंटे में घूमो पूरा एनसीआर

Read More
{}{}