Lucknow Route Divert News: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं, बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचेंगे. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है. बस, कमर्शियल वाहनों के साथ भारी वाहनों के लिए कई रूट पर प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किया गया है.
शहीद पथ पर रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा. भारी वाहनों को रात 11 बजे से इंट्री नहीं मिलेगी. क्रिकेट फैंस को भी सलाह दी गई है कि 6 से 8 बजे के से पहले स्टेडियम पहुंचने की कोशिश करें. क्योंकि पीक ऑवर में ट्रैफिक ज्यादा रहता है. साथ ही अमौसी, बारबिरवा, एक्सप्रेसवे-वे और कानपुर की ओर जाने वाले लोग भी शहीदपथ की बजाय वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें. मैच खत्म होने के बाद भारी वाहनों की नो-एंट्री खत्म हो जाएगी. ट्रैफिक अपडेट के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है.
प्रमुख ट्रैफिक डायवर्जन
- इकाना स्टेडियम जाने वाले भारी वाहनों को अहिमामऊ चौराए से ही इंट्री मिलेगी. स्टेडियम जाने के लिए शहीद पथ की जगह अर्जुनगंज/कैंट रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- कमता शहीद पथ तिराहा से अयोध्या रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को शहीद पथ से सुल्तानपुर, रायबरेली या कानपुर रोड के लिए इंट्री नहीं मिलेगी. वाहन चालक कमता तिराहा के रास्ते किसान पथ के जरिए जा सकते हैं.
- - कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए अहिमामऊ रैंप पर उतरने की परमिशन नहीं होगी.
- शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से रायबरेली, सुल्तानपुर और अयोध्या रोड जाने के लिए वाहन को वैकल्पिक रास्ता लेना होगा.
- गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहनों को इंट्री नहीं मिलेगी. इनको वृंदावन योजना या कबीरपुर किसान पथ की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड से आने वाले बड़े वाहन शहीद पथ पर प्रवेश नहीं मिलेगा, इन्हें वैकल्पिक मार्गों से जाना होगा.
- हुसड़िया अंडरपास चौराहा से अहिमामऊ और कानपुर रोड की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
- लालबत्ती चौराहा से सुल्तानपुर, रायबरेली या कानपुर रोड की ओर जाने वाले बड़े वाहन दूसरे रूट से गुजरेंगे.
- सुल्तानपुर रोड से अमूल तिराहा होते हुए अहिमामऊ चौराहा पर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. ये वाहन लूलू मॉल कटिंग के रास्ते शहीद पथ की ओर भेजे जाएंगे.
- सुल्तानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की ओर जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहा से प्रतिबंधित रहेंगे और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा.
- अहिमामऊ चौराहा से प्लासियो की ओर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.