Lucknow News: लखनऊवालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी से तीन और रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की तैयारी है. जिसमें जम्मू, भोपाल और जयपुर के लिए वंदेभारत ट्रेन चलाने की योजना है. ऐसा होता है तो लखनऊ से राजस्थान, मध्यप्रदेश और जम्मू के बीच का सफर और भी आसान हो जाएगा. साथ ही लखनऊ को दो प्रदेश की राजधानियों से डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिलेगी.
इन तीन रूट पर वंदे भारत चलाने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के चारबाग स्टेशन से जम्मू, गोमतीनगर स्टेशन से भोपाल और जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने का खाका तैयार किया जा रहा है. इससे यात्रियों को खास फायदा मिलेगा. लोगों का सफर कम समय में होने के साथ सुविधाजनक भी होगा. वंदे भारत ट्रेन चलने से रोजाना करीब 3 हजार से ज्यादा लोग को इसका फायदा मिलेगा. अगले तीन महीने में तीनों वंदे भारत ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती दिख सकती हैं.
रेलवे बोर्ड की हरी झंडी का इंतजार
उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने पर काम कर रहा है. गोरखपुर रूट पर काम जारी है. कानपुर रूट पर गंगा पुल की मरम्मत का काम भी चल रहा है. पहले जहां ट्रेने 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती थीं, वहां अब ट्रैक स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा पहुंच चुकी है. गोमतीनगर से भोपाल के लिए वंदेभारत चलाने को लेकर रेलबे बोर्ड की हरी झंडी का इंतजार है.
अभी कहां हो रहा संचालन
लखनऊ से अभी 6 रूटों पर वंदे भारत ट्रेन फर्राटा भर रही है. गोमती नगर स्टेशन से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. चारबाग रेलवे स्टेशन से मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज और अयोध्या के लिए वंदे भारत का संचालन हो रहा है. इसके अलावा लखनऊ जंक्शन से देहरादून के लिए वंदे भारत चलती है.
यह भी पढ़ें - तीन राज्यों का टर्निंग प्वाइंट बनेगा ये एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल को पश्चिम यूपी से जोड़ेगा, कुछ घंटों में गोरखपुर से गाजियाबाद
यह भी पढ़ें - Agra Master Plan-2031: आगरा में बसेगा नया शहर, ताजनगरी में होंगी ऊंची ऊंची इमारतें, मास्टरप्लान को मिली मंजूरी