Lucknow Aaj Ka Mausam: लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. 18 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राज्य में समय पर दस्तक दे दी है. चार साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब मानसून तय तारीख पर यूपी में पहुंचा है. सोनभद्र और ललितपुर के रास्ते प्रदेश में मानसून की एंट्री हुई है, जिसके बाद पूर्वांचल के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है.
राजधानी लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम ने दो रूप दिखाए. सदर और कैंट इलाकों में बारिश हुई, वहीं तेलीबाग और गोमती नगर जैसे क्षेत्रों में तेज धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया. हालांकि हवा में 78% नमी और बदलते मौसम के चलते शाम को राहत की उम्मीद बनी रही.
19 जून लखनऊ का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में 19 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.रात के समय बादल छाए रहेंगे और हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.
मौसम विज्ञानियों की भविष्यवाणी
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 19 जून से प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मानसून सक्रिय हो जाएगा. पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश के संकेत हैं, और इसका असर अगले 4-5 दिन तक देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने लो प्रेशर सिस्टम के मर्ज होने से वर्षा का यह दौर और भी तेज हो सकता है.
ये भी पढ़ें: मेरठ में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, 23 जून तक जारी रहेगा सुहावना मौसम
लखनऊ तक कब पहुंचेगा मानसून
लखनऊ में मानसूनी बारिश की असली शुरुआत 23 जून से होने की उम्मीद है. इस दौरान शहरवासियों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी के साथ सतर्क रहने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !