Lucknow Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून ने जोरदार एंट्री की है और अब तक लखनऊ समेत 56 जिलों को कवर कर चुका है. सिर्फ 19 जिले ऐसे बचे हैं जहां मानसून की सक्रियता बाकी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे में पूरे प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा.
टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई शहरों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. झांसी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम है. यह 1969 के बाद झांसी में 10वीं बार इतनी ठंडक दर्ज की गई है.
लखनऊ में बारिश से जनजीवन प्रभावित
लखनऊ में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. रिंग रोड की सर्विस लेन पर 30 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस और नगर निगम को दी है. शहर के पुराने इलाकों में सड़कों पर एक-एक फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शनिवार 21 जून को लखनऊ में आसमान में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और हवा में नमी 90 से 60 फीसदी के बीच रही. कुछ क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
ये भी पढ़ें: मेरठ में मानसून दस्तक देने को तैयार, तेज बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी, जानें कल के मौसम का हाल
22 जून रविवार के मौसम का पूर्वानुमान
रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों को वज्रपात से सतर्क रहने की सलाह दी है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !