trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02522386
Home >>लखनऊ

'सपा को वोट न देने पर काट डाला', करहल में वोटिंग के पहले दलित महिला की हत्या, बीजेपी ने बोला हमला

Karhal Upchunav: मैनपुरी के करहल में भी आज वोटिंग की जा रही है. इसी बची उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में बोरी के अंदर महिला का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती ने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.  

Advertisement
UP News
UP News
Preeti Chauhan|Updated: Nov 20, 2024, 12:51 PM IST
Share

अतुल कुमार/मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा सीट पर मतदान चल रहा है. इसी बीच यहां से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दलित युवती की कथित रेप के बाद हत्या कर दी गई है. युवती का शव नग्र अवस्था में मिला है. आरोप है कि समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना करने पर युवती की हत्या की गई है. . पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने प्रशांत यादव एवं उसके एक साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी कर ली है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

घर से अपहरण के बाद हत्या
मैनपुरी के करहल के मोहल्ला जाटवान निवासी दुर्गा का सब बरनाहल मार्ग पर बोर में बंद मिला था. मृतका के पिता शिवपाल सिंह का आरोप है कि नामजद लोगों द्वारा उसका घर से अपहरण किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया.  पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक प्रशांत यादव और उसका एक अन्य साथी सपा में वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. वहीं जब युवती ने सपा को वोट देने से मना किया तो आरोपी प्रशांत यादव अपने साथी के साथ युवती को घर से अपने साथ ले गया और उसको नशा देकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. 

हत्या के बाद शव को बंबे में फेंका-परिवार का आरोप
इतना ही नहीं हत्या के बाद युवती को एक बोरी में बंद करके बंबे में शव को फेंक दिया गया.  मृतक युवती के परिजनों ने बताया है कि आरोपी युवती पर सपा में वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. मंगलवार को 12 बजे आरोपी युवक युवती को घर से ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रशांत यादव और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक युवती के शव को मैनपुरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Ghaziabad By-election 2024 Live: यूपी उपचुनाव की गाजियाबाद सीट पर वोटिंग आज, 507 EVM में कैद होगी 14 उम्मीदवारों की किस्मत, बीजेपी और सपा में टक्कर

Sisamau By-election 2024 Live: कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में जोश

यह भी पढ़ें - Khair By-election 2024 Live: अलीगढ़ खैर सीट में सुस्त है वोटिंग, 4 लाख मतदाता करेंगे 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Read More
{}{}