trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02518420
Home >>लखनऊ

Uttar Pradesh Road Accident: सोनभद्र में ट्रक खाई में गिरने से चालक की मौत. शाहजहांपुर में पलटी किसानों से भरी बस से 21 घायल

UP Road Accident: सोनभद्र में अनियंत्रित डीसीएम ट्रक तीसरे मोड़ से खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. शाहजहांपुर में लखनऊ किसान मेला में शामिल होने जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में लगभग 21 किसान घायल हो गए. वही खनपुर के ब्राह्मण वाला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें खनन से लदा डंपर भैंसा बुग्गी से टकरा गया. हादसे में बुग्गी पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर चालक फरार हो गया है.  

Advertisement
Uttar Pradesh Road Accident
Uttar Pradesh Road Accident
Rahul Mishra|Updated: Nov 17, 2024, 03:56 PM IST
Share

UP Road  Accident: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक डीसीएम ट्रक, जिसमें फॉर्च्यूनर गाड़ी का सामान लदा हुआ था, घाटी के तीसरे मोड़ से अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक चालक की पहचान मोहम्मद खलील अली (55 वर्ष) के रूप में हुई, जो सोनभद्र जिले के रहने वाले थे. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और मामले की आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

शाहजहांपुर में बस पलटी, 21 किसान घायल
शाहजहांपुर में लखनऊ किसान मेला में शामिल होने जा रही एक बस पलट गई, जिससे लगभग 21 किसान घायल हो गए. यह हादसा मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बनगांव मोड पर हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. घटना के बाद घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पांच लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, यह बस शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र से किसानों को लेकर लखनऊ जा रही थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल किसानों को बस से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और चालक की लापरवाही के कारण तेज गति से बस चलाने की संभावना जताई जा रही है.

खनपुर में दर्दनाक हादसा, डंपर ने भैंसा बुग्गी को मारी जोरदार टक्कर
रविवार को सुबह लगभग 5 बजे, खानपुर के ब्राह्मण वाला गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब खनन से लदा डंपर एक भैंसा बुग्गी को जोरदार टक्कर मारकर पलट गया. इस हादसे में बुग्गी पर सवार पॉपीन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद ग्रामीणों ने खानपुर लक्सर पुरकाजी मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मौके का दौरा किया और घटना की जानकारी ली. 

इसे भी पढे़: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

 

इसे भी पढे़: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पार्सल में निकली 2 करोड़ की ड्रग्स, RPF और GRP को बड़ी मिली बड़ी कामयाबी                                                      

Read More
{}{}