trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02846355
Home >>लखनऊ

पापा, मैं मुस्लिम बनना चाहती हूं... पत्नी, साली और बेटी को ले भागा मौलाना, पति की आपबीती सुन कांप उठे लोग!

Lucknow News: लखनऊ से धर्मातरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी प्रीति, साली सरोज और पांच साल की बेटी को बहला-फुसलाकर इस्लाम धर्म कबूल कराया गया और फिर तीनों को भगाकर ले जाया गया. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Shailesh Yadav|Updated: Jul 19, 2025, 11:53 AM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.  जहां पर अनिल कुमार का घर, जो कभी पूजा-पाठ और परिवारिक प्रेम से भरा रहता था, आज वहां सन्नाटा पसरा है, दिल टूटे पति की आंखों में आंसू हैं और सवाल सिर्फ एक“कहां गई मेरी पत्नी, बेटी और साली?”

कहां है ये मामला?
दरअसल, ये मामला मड़ियांव इलाके की बताई जा रही है. जहां पर एक निजी कंपनी कर्मचारी अनिल कुमार ने यह गंभीर आरोप अपने ही परिचित सलमान शेख नाम के एक मौलाना पर लगाया है. पीड़ित का कहना है कि सीतापुर के सिधौली निवासी सलमान शेख से उसकी मुलाकात कुछ महीने पहले हुई थी, जो बाद में घर आने-जाने लगा और पूरे परिवार से घुलमिल गया. काम पर जाने के दौरान सलमान घर आता और घंटों बैठा रहता था. इसी दौरान उसने पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देना शुरू कर दी और कलमा पढ़वाकर धर्म परिवर्तन भी करा दिया.

पूजा-पाठ छोड़ नमाज की बातें करने लगीं महिलाएं
अनिल कुमार  ने बताया कि सलमान के संपर्क में आने के बाद उसकी पत्नी और साली का व्यवहार पूरी तरह बदल गया. दोनों ने घर में पूजा-पाठ करना छोड़ दिया और इस्लामिक बातें करने लगीं. उन्होंने बताया कि विरोध करने पर दोनों झगड़ने लगती थीं और सलमान का पक्ष लेती थीं.

1.65 लाख रुपये और जेवर लेकर फरार
पीड़ित के मुताबिक एक हफ्ते पहले जब वह काम से लौटा तो घर का नजारा देखकर हैरान रह गया. पत्नी, साली और बेटी घर पर नहीं थीं. अलमारी खुली थी और बक्सों का सामान बिखरा हुआ था. घर से करीब 1.65 लाख रुपये नकद और जेवरात भी गायब थे. जब उसने सलमान और महिलाओं को फोन किया तो सभी के मोबाइल बंद मिले.

पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर
अनिल कुमार ने तुरंत मड़ियांव थाने में तहरीर देकर सलमान शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सलमान, दोनों महिलाओं और बच्ची की तलाश में दो विशेष टीमें और सर्विलांस टीम लगाई गई हैं.

दरगाहों पर ले जाकर किया माइंडवॉश
पीड़ित का दावा है कि सलमान उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी, साली और बेटी को दरगाहों व मजारों पर ले जाकर उनका माइंडवॉश करता था. यही वजह थी कि वे पूजा-पाठ से दूर होती चली गई और नमाज व इस्लामिक जीवनशैली की ओर आकर्षित हो गई.

धर्मांतरण गिरोह से कनेक्शन की जांच
पुलिस की एक टीम सलमान के सीतापुर स्थित गांव जयरामपुर पहुंची है और वहां उसके परिवारवालों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि सलमान का संपर्क किसी संगठित धर्मांतरण गिरोह या छांगुर मॉड्यूल से हो सकता है. इसी कड़ी में उसके पुराने रिकॉर्ड और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है.

और पढे़ं: उसको मरना ही होगा... पांच बच्चों की मां ने तीसरी शादी की चाहत में रची खौफनाक साजिश, कबूलनामा सुन पुलिस वाले भी रह गए हक्के-बक्के!
 

Read More
{}{}