trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02539924
Home >>लखनऊ

मंगेश यादव के सिर पर लगी थी गोली, गले पर जख्म, सुल्तानपुर लूटकांड के आरोपी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई

Mangesh Yadav Postmortem report: सुल्तानपुर के ज्वेलरी शॉप लूट कांड में आरोपी मंगेश यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें मंगेश के सिर में दाहिनी तरफ पीछे की ओर चोट के निशान मिले.

Advertisement
mangesh yadav file photo
mangesh yadav file photo
Shailjakant Mishra|Updated: Dec 02, 2024, 11:54 AM IST
Share

Mangesh Yadav Postmortem report: सुल्तानपुर के ज्वैलरी शॉप लूट कांड में आरोपी मंगेश यादव की डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक मंगेश के सिर में गोली के निशान मिले. एक गोली बाएं माथे पर लगी जो सिर के पीछे दाहिनी ओर से निकल गई. उसके बाएं आंख के ऊपर चोट के निशान हैं. बाएं हाथ की कोहनी पर नीचे और ऊपर की तरफ जख्म और नीचे गले में भी गोली के निशान का जिक्र है. नाक, कान में खून के थक्के जमने की जानकारी सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सुल्तानपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा ने तैयार किया है.

एनकाउंटर में मार गिराया था 
पुलिस ने मंगेश यादव पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया.   पांच सितंबर को यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि मंगेश यादव मोटरसाइकिल से हनुमानजंग के पास पहुंचा है, तभी एसटीएफ ने घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखकर मंगेश ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मंगेश यादव ढेर हो गया. उसे सुल्‍तानपुर मेड‍िकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोष‍ित कर दिया. 

ज्‍वैलरी शॉप पर दिनदहाड़े डाली थी डकैती 
28 अगस्‍त को दिन दहाड़े हथियारबंद 5 बदमाशों ने चौक बाजार में भरत ज्‍वैलर्स के यहां डकैती डाल थी. बदमाशों ने करोड़ों के गहने लूट ले गए थे. दिन दहाड़े हुई इस घटना ने कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े कर दिए थे. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की थी. इसमें आरोपितों की पहचान की गई. पुलिस ने तीन आरोपितों को पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. मुख्‍य आरोपी जौनपुर निवासी मंगेश यादव फरार चल रहा था.

सपा ने खड़े किए थे सवाल
पुलिस के मुताबिक, मंगेश यादव पर लूट और चोरी के करीब 7 मुकदमे दर्ज थे. एसटीएफ ने उसके पास 315 बोर का तमंचा, 32 बोर की पिस्‍टल और लूट के जेवर भी बरामद किए थे. वहीं, मंगेश यादव एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए थे. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि जाति देखकर जान ली जा रही है. इसके बाद सपा का एक प्रनिधिमंडल जौनपुर पहुंचा था, जो मंगेश के परिजनों से मुलाकात की. 

 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

 

 

Read More
{}{}