Lucknow Fire News: लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र के फैज़ुल्लागंज स्थित श्याम विहार कॉलोनी के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झुग्गी-झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई झुग्गियां जलकर राख हो गईं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, झुग्गियों में रखे घरेलू गैस सिलेंडरों के ब्लास्ट होने से आग और भी भयानक हो गई. आग की भयावहता के चलते पूरे इलाके में कोहराम मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. एहतियातन मौके पर एम्बुलेंस भी बुलाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. राहत कार्य जारी है और अधिकारियों ने क्षेत्र को सुरक्षित कराने के लिए घेराबंदी कर दी है.