Lucknow News: लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. यह घटना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के ओमेक्स वाटर एस्केप सोसाइटी की है. जहां सोमवार शाम को फ्लैट में महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला. मृतका की पहचान मधु सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मर्चेंट नेवी अफसर से मृतका की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी.
क्या है ये पूरा मामला?
मृतका के पति अनुराग सिंह मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. सूत्रों के मुताबिक, घटना से पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. रविवार रात मधु ने अपनी बहन से आखिरी बातचीत की थी. इस दौरान उसने झगड़े और मारपीट की जानकारी दी थी. मृतका के पिता फतेह बहादुर सिंह का आरोप है कि अफसर दामाद ने ही बेटी की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया.
अफसर पर लगे गंभीर आरोप
मृतका के पिता का आरोप है कि उनके दामाद के कई युवतियों से संबंध भी थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने सुशांत गोल्फ थाने में दामाद के खिलाफ तहरीर दी है. इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ हो जाएगा. जिसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Amroha News: गूगल मैप ने दिया धोखा! अमरोहा में रास्ता भटके ट्रक ने युवक को रौंद डाला, दर्दनाक मौत