Lucknow News: लखनऊ मेट्रो से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. योगी सरकार ने होली के दिन यानी 14 फरवरी को लखनऊ मेट्रो चलाने का फैसला किया है. लोग होली के दिन दोपहर 2.30 बजे से मेट्रो का सफर कर सकेंगे. इसमें ये भी लिखना कि दिल्ली, नोएडा, आगरा, कानपुर आदि शहरों में भी होली के दिन मेट्रो के ऐसे ही टाइमिंग की घोषणा हो सकती है
होली के दिन बदली रहेगी लखनऊ मेट्रो की टाइमिंग
नई समयसारिणी के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो होली वाले दिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक नहीं चलेगी. दोपहर ढाई बजे के बाद मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा, जो रात 10:30 बजे तक चलेगा. इसके बाद अगले दिन यानी 15 मार्च से मेट्रो का संचालन पहले की तरह हो जाएगा. लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि होली के दिन लोगों को यातायात के दूसरे विकल्पों से बचाने के लिए दोपहर बाद मेट्रो चलाने का फैसला किया गया है.
आगरा-कानपुर मेट्रो की टाइमिंग में भी हो सकता है बदलाव
लखनऊ मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव के बाद दिल्ली, नोएडा, आगरा और कानपुर मेट्रो के समय में बदलाव किया जा सकता है. आगरा-कानपुर और नोएडा में भी मेट्रो का संचालन दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो सकता है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बता दें कि पिछले साल भी होली पर लखनऊ मेट्रो दोपहर 2:30 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन किया गया था.
हुल्लड़बाजी पर रहेगी नजर
लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि होली वाले दिन मेट्रो में रंग और हुल्लड़बाजी को लेकर पूरी निगरानी की जाएगी. मेट्रो के अंदर किसी भी तरह की हुल्लड़बाजी पर एक्शन लिया जाएगा. ऐसे में लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों से हुल्लड़बाजी न करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें : यूपी में होली पर हर शहर की स्पेशल ट्रेनें, गोरखपुर-प्रयागराज से लेकर कानपुर तक मिलेगी कन्फर्म सीट!
यह भी पढ़ें : Liquor Shops: यूपी में शराब की दुकान पाने वाले ध्यान दें, एक गलती की तो आवंटन रद्द, आबकारी विभाग ने दिया अल्टीमेटम