trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02862726
Home >>लखनऊ

सचिव जी, मेरे साथ...  महिला कर्मी की शिकायत के बाद मंत्री का पारा हाई, निजी सचिव पर बड़ी कार्रवाई

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आई एक घटना इन दिनों चर्चाओं का विषय बन चुका है. जहां पर महिला कर्मी से अश्लील हरकत करने के आरोप में मंत्री ने निजी को पुलिस के हवाले कर दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jul 31, 2025, 08:17 PM IST
Share

Lucknow News:  लखनऊ में समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने राज्य मंत्री  असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह पर अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगाया. ऐसा बताया जा रहा है कि महिला ने मंत्री को एक लिखित शिकायत सौंपी थी.  जिसके बाद मंत्री ने तुरंत पुलिस को कार्यालय बुलाया और आरोपी सचिव को थाने भेजने का निर्देश दिया. 

मंत्री ने इसको लेकर क्या कहा?
शिकायत मिलते ही मंत्री असीम अरुण ने गोमतीनगर थाना प्रभारी को सूचना दी और फिर अपने निजी सचिव को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद में पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान मंत्री असीम अरुण ने कहा कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान सर्वोपरि है. ऐसे कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे आरोपी कोई भी हो. 

वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस को आरोपी सचिव को कार्यालय से ले जाते देखा जा सकता है. आम लोग मंत्री के तत्काल एक्शन की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं और इसे महिला सुरक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता का उदाहरण बता रहे हैं.

क्या है मामला?
समाज कल्याण विभाग के भागीदारी भवन में कार्यरत महिला कर्मी ने मंत्री को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि सचिव ने उसके साथ बार-बार गलत व्यवहार किया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. महिला ने मंत्री से तुरंत कार्रवाई की मांग की थी. 

पुलिस का मुताबिक, जय किशन सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है. महिला कर्मी का बयान दर्ज किया जा रहा है और जांच पूरी होने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई संभव है.

और पढे़ं; गला दबाती रही, बेटा तड़पता रहा... ASP की पत्नी का सुसाइड से पहले का चौंकाने वाला वीडियो आया
 

Read More
{}{}