trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02746829
Home >>लखनऊ

मेरठ से लखनऊ-कानपुर तक ब्लैकआउट, यूपी के किस जिले में कितने बजे बजा सायरन?

Mock Drill in UP: यूपी के सभी जिलों में मॉकड्रिल की जाएगी. मॉकड्रिल में सिविल प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन, अग्निशमन और डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स भी शामिल होगी. आइए जानते हैं किस जिले में कितने बजे सायरन बजेगा.

Advertisement
mockdrill in UP
mockdrill in UP
Preeti Chauhan|Updated: May 07, 2025, 08:08 PM IST
Share

Mock Drill In UP: आज उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में मॉक ड्रिल होने जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है.  प्रदेश के किन जिलों में किस-किस समय पर सायरन बजेगा उसका समय निर्धारित कर दिया गया.  बुधवार को होने वाली मॉकड्रिल का उद्देश्य युद्द जैसे हालात में भारत की नागरिक तैयारियों का परीक्षण करना है. केंद्र, राज्य और जिला अधिकारियों के बीच समन्वय में सुधार करना भी है. यूपी के अधिकांश जिलों में मॉकड्रिल 4 बजे शुरू होगी. 

बिजनौर में सायरन बजते ही जमीन पर लेट गए लोग, मॉकड्रिल में सिखाए गए हमले से बचने के तरीके

जानें किस जिले में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल
केटेगेरी (A)
नरोरा (बुलंदशहर)– 4 पीएम

केटेगेरी (B)
कानपुर: 9:30 AM /4 पीएम

आगरा: 8 पीएम
प्रयागराज: 6:30 पीएम

आज शाम सात बजे लखनऊ में हो जाएगा ब्लैक आउट, सायरन बजे तो घबराएं नहीं, जानें आपको सबसे पहले क्या करना है?

गाजियाबाद: 10 AM/ 8 पीएम
झांसी: 4 पीएम
लखनऊ: 7 पीएम
मथुरा: 7 पीएम
मेरठ: 4 पीएम
सहारनपुर: 4 पीएम

बक्शी का तालाब- गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार बक्शी का तालाब इलाके की मॉक ड्रिल को मीडिया कवर नहीं करेगी
चंदौली: 7 पीएम
सरसावा: 4 पीएम
बरेली: रात 8 पीएम 
गोरखपुर: शाम 6:30 पीएम
मुरादाबाद: 12 पीएम

वाराणसी: समय निर्धारित नहीं हुआ है (खबर लिखे जाने तक)
 
केटेगेरी (C)

बागपत: शाम 7 पीएम
मुजफ्फरनगर: समय निर्धारित नहीं हुआ  (खबर लिखे जाने तक)

मॉक ड्रिल के दौरान क्या-क्या होगा
हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन गूजेंगे. लोगों को सुरक्षित स्थानों जैसे बंकर या मजबूत बिल्डिंग में जाने का अभ्यास कराया जाएगा. इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्कूलों और कॉलेजों में विशेष सत्र होंगे.

शुभम से बर्बरता का जवाब है ऑपरेशन सिंदूर, ऐशन्या ने कहा उनके पति को सच्ची श्रद्धांजलि

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से लखनऊ से काशी तक झूमे लोग,साधु-संतों ने हाथों में तिरंगा लेकर की आतिशबाजी

 

Read More
{}{}