trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02800562
Home >>लखनऊ

बाबू सब सो रहे हैं, चलो भाग चलें...5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटी ने रोका तो फेंक दिया खौलता पानी

Amethi News: अमेठी में एक मां ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया.  पांच बच्चों की मां ने अपनी सगी बेटी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया, वो भी इसलिए क्योंकि उसने मां के प्रेमी के साथ भागने का विरोध किया था. मां अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो रही थी.

Advertisement
Amethi News
Amethi News
Preeti Chauhan|Updated: Jun 14, 2025, 02:51 PM IST
Share

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पर पांच बच्चों की 40 साल की मां अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई है. जब वह जाने लगी तब उसकी बड़ी बेटी ने विरोध किया, जिस पर नाराज होकर मां और उसके प्रेमी ने मिलकर खौलता हुआ पानी अपनी बेटी के ऊपर डाल दिया. जिससे बेटी गंभीर रूप से झुलस गई, परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.  फिलहाल बेटी का इलाज लखनऊ में चल रहा है. पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

बेटी ने रोका तो फेंक दिया खौलता पानी
ये घटना अमेठी जिले के  गौरीगंज थाना क्षेत्र के राघीपुर गांव का है.   12 जून गुरुवार की रात 2 बजे के करीब तबस्सुम निशा अपने प्रेमी के साथ घर से जाने लगी. तभी उसकी बड़ी बेटी शबनम चिल्लाई की अनजान आदमी के साथ कहां जा रही हो?  मां को भागते देख घर में मौजूद बेटी ने  इसका विरोध किया तो मां और उसके प्रेमी ने मिलकर पास में ही रखा खौलते हुए पानी  फेंक दिया और  फरार हो गए.  गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.  जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

शबनम के पिता शकील अहमद, जो रोज़गार के लिए दिल्ली में रहते हैं, घटना की सूचना मिलते ही गांव लौटे. उसकी पत्नी तबस्सुम निशा इसी गांव में अपने पांच बच्चों के साथ रहती थी. गांव में मौजूद लोगों के मुताबिक, शबनम की चीखें सुन गांव वाले इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक तबस्सुम अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पति की तहरीर पर पुलिस ने मां और उसके प्रेमी पर धारा 118(1),351(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.  पुलिस मामले की जांच कर रही है.  पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

Read More
{}{}