trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02866304
Home >>लखनऊ

ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्‍नी की मौत मामले में नया मोड, पूर्व विधायक ने दामाद पर लगाए ये गंभीर आरोप

Firozabad News: पिछले दिनों लखनऊ की पुलिस लाइन में एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्‍नी का शव कमरे में पंखे से लटका म‍िला था. मुकेश प्रताप‍ सिंह के ससुराल वालों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  

Advertisement
ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्‍नी की मौत मामले में नया मोड, पूर्व विधायक ने दामाद पर लगाए ये गंभीर आरोप
Zee Media Bureau|Updated: Aug 03, 2025, 11:35 PM IST
Share

Firozabad News: लखनऊ में सीबीसीआईडी में तैनान एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्‍नी नितेश सिंह की मौत मामले में नया मोड आ गया है. लखनऊ पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर परिजनों ने गहरी आपत्ति जताई है और इसे हत्या करार दिया है. 

एएसपी मुकेश प्रताप सिंह के ससुराल वालों के ये आरोप 
ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्‍नी नितेश सिंह फिरोजाबाद की टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी थीं. मृतका के भाई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है. उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में सही जानकारी नहीं दी गई. लखनऊ पुलिस ने बिना जांच के इसे खुदकुशी घोषित कर दिया, जबकि कई ऐसे सबूत हैं जो हत्या की ओर इशारा करते हैं. प्रमोद कुमार ने यह भी कहा कि हमने पूरे मामले की तहरीर रविवार को लखनऊ के महानगर थाने में तहरीर दी है. 

पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने लखनऊ में दी शिकायत 
मृतिका के भाई का यह भी आरोप है कि कहीं न कहीं पुलिस पुलिस विभाग इस पूरे प्रकरण की एफआईआर दर्ज करने में हीला हवाली बरत रहा है. इससे उनको न्याय न मिलने की आशंका है. मृतिका की बेटी अनन्या सिंह का भी आरोप है कि उसके पिता उसकी मां को रोज प्रताड़ित किया करते थे, जिससे उसकी मां मानसिक तनाव में रहती थी. इस पूरे प्रकरण के बाद रविवार को मृतका के भाई ने महानगर थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. 

बेटी को न्‍याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालेंगे 
अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे प्रकरण में क्या कार्यवाही करती है. पूर्व विधायक राकेश बाबू के परिजन अब इस मामले को लेकर आवाज बुलंद करने की तैयारी में हैं. उन्होंने फिरोजाबाद में बेटी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की है. इस मामले में लखनऊ पुलिस जांच पड़ताल के बाद ही कोई बयान देने की बात कह रही है.

Read More
{}{}