trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02814929
Home >>लखनऊ

लखनऊ में लगे इजरायल-अमेरिका मुर्दाबाद के नारे, ईरान-इजरायल के बीच सीज फायर के बाद बड़ा प्रदर्शन

Lucknow News: इजरायल-ईरान के बीच सीज फायर का ऐलान हो गया है. इसके बाद लखनऊ इजरायल और अमेरिका के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया गया. इजरायल और अमेरिका के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jun 24, 2025, 11:27 PM IST
Share

Lucknow News: लखनऊ में इजरायल-ईरान के बीच सीज फायर होने के बाद ईरान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. साथ ही अमेरिका और इजरायल मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए. गौर करने वाली बात यह है क‍ि इजरायल-ईरान के बीच सीज फायर के बाद लखनऊ में यह बड़ा प्रदर्शन देखने को म‍िला है. 

लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन किया गया
जहां एक तरफ मंगलवार को अमेरिका ने यह ऐलान कर दिया है कि ईरान और इजरायल के बीच जो जंग चल रही थी वह सीज फायर में तब्दील हो गई है. सीजफायर लागू कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ में इजरायल और अमेरिका के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन किया गया. इसमें शिया धर्मगुरु मौलाना यासुब अब्बास समेत तमाम शिया उलेमा और आम जनता भी मौजूद रही.

अमेरिका-इजरायल के खिलाफ लगाए गए नारे 
प्रदर्शन के दौरान अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. अमेरिका का झंडा जलाया गया. इजरायल मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए. मौलाना यासुब अब्बास ने कहा कि हमें अमेरिका की बात का भरोसा नहीं है, मगर सीज फायर के बाद अगर अमेरिका या इजरायल ने ईरान के ऊपर आंख उठाकर भी देखा तो यह उनके लिए ठीक नहीं होगा. उन्‍होंने कहा कि ईरान इजरायल के ऊपर भारी पड़ रहा था, इसीलिए सीज फायर का ऐलान अमेरिका से करवाया गया है. 

'इजरायल में फंसे लोगों को वापस लाया जाए' 
उन्‍होंने कहा कि हालांकि, हम भारत सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने भी पूरी कोशिश की सीज फायर हो और भारत गवर्नमेंट इंडियन एंबेसी का भी शुक्रिया अदा करते हैं कि तमाम लोग जो ईरान इराक में फंसे हुए थे, उनको वापस लाया जा रहा है. भारत सरकार से यह बात भी करेंगे कि जो मजदूर इजरायल में फंसे हुए हैं उनको भी वापस लाया जाए. 

यह भी पढ़ें : Muharram 2025 Date: इस साल कब है मुहर्रम? जानें क्‍यों कहा जाता है शोक का महीना

यह भी पढ़ें :  UP Rain Alert: यूपी में 24 घंटे में छा जाएगा मानसून! झांसी-ललितपुर समेत 16 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें क्या है IMD की भविष्यवाणी?

Read More
{}{}