trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02580162
Home >>लखनऊ

New Year 2025: न्यू ईयर के जश्न में हंगामा करने वाले सावधान! डीजीपी ने चेतावनी के साथ जारी की गाइडलाइन

New Year 2025: न्यू ईयर 2025 के जश्न के दौरान हंगामा करने वालों से यूपी पुलिस सख्ती से निपटने की तैयारी में है. इसके लिए पूरे प्रदेश में संवेदनशील जगहों को चिन्हित किए गए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. पढ़िए

Advertisement
New Year 2025
New Year 2025
Pooja Singh|Updated: Dec 30, 2024, 08:58 AM IST
Share

New Year 2025: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान उपद्रव करने वालों की खैर नहीं है. यूपी पुलिस इन उपद्रवियों से निपटने की पूरी तैयारी में है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ताकि किसी भी अराजकता को रोका जा सके. यूपी डीजीपी ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें कहा गया है कि नए साल से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार होगी और हॉटस्पॉट को चिन्हित कर इन जगहों पर डिप्टी एसपी व एएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा. शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. रविवार को ये निर्देश डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर, एसपी, डीआईजी और आईजी को दिए हैं.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कड़ी नजर
निर्देश है कि जिलों में होटल, क्लब और मनोरंजन गृहों व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन होते हो, वहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाये. इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 31 दिसंबर को फ्लैग मार्च भी निकाला जाए. महिलाओं की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाए. पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए. इस बारे में यूपी-112 के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए जाए. डीजीपी प्रशांत कुमार ने लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों और एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. 

तेज गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती
नए साल पर अक्सर युवक सड़कों पर बाइक और कार तेज रफ्तार में चलाते नजर आते हैं. जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए भी पुलिस अलर्ट है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग होगी. सभी प्रमुख बाजारों व सीमावर्ती स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर होगी.

धार्मिक स्थलों पर खास सुरक्षा
बड़ी संख्या में लोग नए साल की शुरूआत पूजा पाठ से करते हैं. ऐसे में धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा होता है. जिसे देखते हुए यूपी पुलिस पहले से तैयार है. इन जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती होगी. प्रमुख मंदिरों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इन जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जाएगी. इन पर आपत्तिजनक पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: नए साल में टूरिस्ट को तोहफा, नोएडा-दिल्ली से घंटों में उत्तराखंड के टूरिस्ट प्लेस तक पहुंचेंगे

Read More
{}{}