Train Cancelled News: गोरखपुर-लखनऊ रूट से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते 1 जुलाई से 4 जुलाई तक गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत दर्जन भर ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि 55 से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. यह कार्य नॉन इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है, जो 30 जून तक प्रारंभिक चरण में है और 1 से 4 जुलाई के बीच मुख्य कार्य होगा.
रेलवे के अनुसार, 5 जुलाई से तीसरी रेल लाइन पर संचालन शुरू हो जाएगा और अन्य सभी लाइनों पर भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा.
रद्द की जाने वाली प्रमुख ट्रेनें:
15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (01 से 04 जुलाई तक)
15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस (02 से 05 जुलाई तक)
15082/15081 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस (01 से 04 जुलाई तक)
15033/15034 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (01 और 04 जुलाई को)
22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (30 जून को)
15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी (01 से 04 जुलाई तक)
मार्ग बदलकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें
12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 01 जुलाई को वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी से
12553 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 01, 03 और 04 जुलाई को मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी से
12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस – 01 से 04 जुलाई तक मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी से
15211/15212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस – 30 जून से 04 जुलाई तक रक्सौल-वाराणसी-प्रतापगढ़-रोजा के रास्ते
15067/15065 गोरखपुर-बांद्रा/पनवेल एक्सप्रेस – 25 जून से 30 जून तक मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी से
14674/14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस – 30 जून व 03 जुलाई को शाहगंज-मऊ-छपरा से
14673/14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस – 01 और 03 जुलाई को छपरा-मऊ-शाहगंज से
12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस – 01 जुलाई को मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी से
12554 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस – 01 से 03 जुलाई तक बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर से
12597 गोरखपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस – 01 जुलाई को मऊ-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल से
15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस – 01 जुलाई को बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर से
यात्रियों के लिए सलाह
इस अवधि में यात्रा करने वाले यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें. अचानक रद्द या मार्ग परिवर्तित होने के कारण यात्रा योजना प्रभावित हो सकती है.