trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02767831
Home >>लखनऊ

एक लाख का इनामी ज्ञानचंद्र पासी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, मुलायम सरकार में विधानसभा में गूंजे थे अपराध के चर्चे

Barabanki News: एक लाख के इनामी बदमाश और पासी गैंग के सरगना ज्ञानचंद्र पासी को पुलिस ने बाराबंकी में एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. ज्ञान पर हत्या, डकैती और गैंगस्टर और गुंडा एक्ट समेत 70 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. 

Advertisement
एक लाख का इनामी ज्ञानचंद्र पासी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, मुलायम सरकार में विधानसभा में गूंजे थे अपराध के चर्चे
Zee Media Bureau|Updated: May 22, 2025, 08:55 AM IST
Share

नितिन श्रीवास्तव/Atul Kumar/Barabanki: बाराबंकी जिले में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी और एक लाख के इनामी ज्ञानचंद्र पासी को मुठभेड़ में मार गिराया गया. ज्ञान पासी पूर्वी उत्तर प्रदेश में आतंक का दूसरा नाम बन चुका था और पासी गैंग का सरगना था.

गोंडा के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में हुई हालिया हत्या के मामले में वह फरार चल रहा था. उसके खिलाफ हत्या, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत 70 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे. एडीजी गोरखपुर जोन ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

20 मई को साथी सोनू पासी भी हुआ था ढेर
ज्ञान पासी की गैंग हाल ही में चर्चा में तब आई जब 24 अप्रैल को धन्नीपुरवा गांव में डकैती के दौरान शिवदीन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात में ज्ञान के साथ उसका करीबी और एक लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी भी शामिल था, जिसे 20 मई को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.

विधानसभा तक गई थी ज्ञानचंद्र पासी के अपराध की गूंज
जानकारी के मुताबिक, ज्ञान पासी ने साल 2002 में लाली गांव के लश्करी यादव की हत्या कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था. इस हत्या की गूंज विधानसभा तक पहुंची थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उसी दौरान पुलिस ने ज्ञान के भाई ननकू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया था.

2016 में उसने गोंडा में एक और हत्या की थी और 2020 में जेल में रहते हुए भी फिरौती मांगने की घटना को अंजाम दिया.

बीते चार दिनों में यह चौथा एनकाउंटर है, जिसमें पुलिस ने लगातार पासी गैंग के सदस्यों को ढेर किया है. यूपी पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है.

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: जौनपुर के जांबाज पुलिस अफसर को मिला वीरता पुरस्कार, एसीपी ने दुर्दांत बदमाशों को किया था ढेर

 

 

Read More
{}{}