trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02756879
Home >>लखनऊ

Tiranga Shaurya Yatra: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा शौर्य यात्रा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, यूपी में इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक, जानें रूट मैप

Tiranga Shaurya Yatra in UP: उत्तर प्रदेश में आज तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आयोजित की जा रही है. इस यात्रा में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहने वाले हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Tiranga Shaurya Yatra
Tiranga Shaurya Yatra
Pooja Singh|Updated: May 14, 2025, 10:38 AM IST
Share

Tiranga Shaurya Yatra in UP: इन दिनों ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हर ओर हो रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज-5 कालीदास मार्ग से इस यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजरतगंज और आस-पास के 9 मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. डायवर्जन बुधवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा.

ये है रूट डायवर्जन मैप
डिगडिगा, ताज अंडरपास से वाहन समतामूलक चौराहा से 1090 के बजाए समतामूलक चौराहा से बैराज रोड, पीएनटी बालू अड्डा, डालीगंज सिकन्दरबाग या आरआर बंधा चौराहा, पेपरमिल तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर गुजर पाएंगे. वहीं पीएनटी बालू अड्डा से वाहन 1090 चौराहा के बजाए बैराज रोड से समतामूलक चौराहा होकर गुजर पाएंगे. डालीगंज से वाहन जियामऊ मोड के बजाए सिकंदरबाग होकर जाएंगे.

इन रास्तों का भी रखें ध्यान
इसके अलावा एसएन ब्रिज, कटाईपुल से वाहन गोल्फ क्बल चौराहा के बजाए लालबत्ती चौराहा, एनेक्सी, सिसेंडी, रॉयल होटल होकर जाएंगे. लालबत्ती चौराहे से वाहन गोल्फ क्लब चौराहा के बजाए बंदरियाबाग चौराहा, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर जाएंगे. हजरतगंज चौराहा, पार्क रोड से वाहन गोल्फ क्बल चौराहा के बजाए हजरतगंज, सिकंदरबाग चौराहा, पेपर मिल होकर गुजर सकेंगे.

किन रास्तों पर जाने से बचे?
इतना ही नहीं गोमतीनगर, उद्यान चौराहा, 1090 चौराहा से वाहन सामाजिक परिवर्तन स्थल ढ़ाल से 1090 चौराहा के बजाए ताज अंडरपास, समतामूलक, बैराज रोड या आर0आर0 बंधा होकर गुजर सकेंगे. डीएसओ, बंदरियाबाग चौराहा से वाहन गोल्फ क्लब चौराहा के बजाए बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कटाईपुल चौराहा होकर गुजर सकेंगे. बंदरियाबाग चौराहा से 1090 चौराहे के बीच ट्रैफिक नहीं चलेगा.

यह भी पढ़ें: Azamgarh News: सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव जेल भेजे गए! 19 साल पुराने मामले में MP/MLA कोर्ट का फैसला

Read More
{}{}