trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02009904
Home >>लखनऊ

Parliament Security Breach: भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े थे सारे हमलावर, फेसबुक पर 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

Parliament News: लोकसभा में बुधवार को दर्शक दीर्घा से छलांग लगाने वालों में से एक सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है...भले ही सागर ई रिक्शा चलाता हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता है..उसके दो फेसबुक अकाउंट हैं और इंस्टा...

Advertisement
Sagar Sharma Parliament Attacker
Zee News Desk|Updated: Dec 14, 2023, 01:50 PM IST
Share

मयूर शुक्ला/लखनऊ: संसद पर हमले की बरसी के दौरान बुधवार को पार्लियामेंट की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले हमलावर करीब एक डेढ़ साल से इस साजिश का ताना बुन रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा में कूदने वाले दोनों युवक सागर शर्मा, मैसुरू का डी. मनोरंजन, संसद के बाहर हंगामा करने वाली नीलम आजाद और अमोल शिंदे और उनका वीडियो बनाने वाला ललित झा फेसबुक पर भगत सिंह फैन्स क्लब से जुड़े हुए थे. इस ग्रुप के 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस पर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और क्रांति संबंधी तमाम पोस्ट हैं.  संसद के इन घुसपैठियों की सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट भी सामने आई है.

13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में कूदने वाले सागर शर्मा ने अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जीतें या हारें पर प्रयास करना जरूरी है. सागर ने अपने जूते से स्मोक कनस्तर निकाला और चैंबर में कलर स्मोक फैला दिया. सदन में मौजूद सांसदों ने उसे पकड़ा और पीटा. सागर और उसके साथी मनोरंजन को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बीच सागर शर्मा का घटना से पहले का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है. इसमें सागर ने लिखा है कि, ‘चाहे आप जीतें या हारें, प्रयास करना महत्वपूर्ण है.’ दिल्ली पुलिस ने एंटी टेरर और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज कर लिया. संसद सुरक्षा चूक मामला में दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 186, 353, 120B, 34 और 16 UAPA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया.

अयोध्या से आनंद विहार वाया लखनऊ चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, जल्द जारी होगा संचालन की तिथि का आदेश

संसद के अंदर 2 आरोपी घुसे थे, जिनमें से एक का नाम सागर और दूसरे का डी.मनोरंजन है. ये अकेले नहीं थे. इनके 3 साथी संसद के बाहर भी मौजूद थे. जिनमें से एक का नाम था अमोल तो दूसरी नीलम है. मौका देख इन दोनों ने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. तीसरा साथी ललित बाहर से वीडियो बना रहा था. हमले को अंजाम देने वाले सभी आरोपी अलग-अलग राज्‍यों सें हैं, लेकिन इन सभी में एक कॉमन लिंक है- 'भगत सिंह फैन क्लब' नामक एक सोशल मीडिया पेज. ये सभी इस पेज से जुड़े हुए हैं.

आइए जानते हैं सागर का बैकग्राउंड.

इंकलाब इंडिया को फॉलो करता सागर
सागर शर्मा फेसबुक पर इंकलाब इंडिया को फॉलो करता था. उसने 27 अक्टूबर 2021 को फेसबुक पर the न्यू बेरोजगार सॉन्ग लिखकर  पोस्ट किया था. आखिर में अंग्रेजी में डेडीकेटेड तू un एंप्लॉयद यूथ आफ इंडिया लिखा था.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सागर ने लिखा
”जीतें या हारें पर कोशिश तो जरूरी है. अब देखना ये है सफर कितना हसीं होगा. उम्मीद है फिर मिलेंगे.”

सागर के दो फेसबुक अकाउंट
सागर शर्मा अपने फेसबुक वॉल पर जो कुछ पोस्ट करता उसमें अपना नाम-सागर भारत लिखता था. सागर के दो फेसबुक अकाउंट हैं. इसी साल 15 फरवरी को उसने एक पोस्ट में लिखा कि वैसे लिखना अपने आप में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है. अगर उसकी पहुंच ही सीमित हो. परंतु एक प्रकार से किसी व्यक्ति के लिए यह उसकी व्यक्तिगत संतुष्टि हो सकती है.

उन्नाव का मूल निवासी सागर शर्मा
लोकसभा में गैलरी से कूदने वाला सागर शर्मा उन्नाव जनपद का मूल निवासी है. सागर शर्मा मूलतः पुरवा नगर पंचायत के पीरजादीगढ़ी मोहल्ले का रहने वाला है. सागर के पिता रौशन शर्मा करीब 15 साल से लखनऊ में रह रहे हैं. लखनऊ स्थित आलमबाग के पास रहते हैं. पुरवा नगर पंचायत के मोहल्ला पीरजादीगढ़ी में सागर के पिता का जर्जर घर है.

गरीब परिवार से है सागर
संसद में हमला करने वाले दो युवकों में से एक सागर शर्मा लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, सागर शर्मा का परिवार किराए के मकान में रहता है. उसके पिता रोशन लाल बढ़ई का काम करते हैं. सागर काफी गरीब घर से आता है वह ई रिक्शा चलाने का काम करता था. 11 तारीख को दिल्ली में प्रदर्शन करने के नाम पर घर से निकला और अचानक इतना बड़ा कांड कर दिया. इस खबर के बाद  उसके घरवाले सकते हैं. सागर के मामा ने बताया कि ऐसा कभी नहीं लगा कि सागर इस तरीके की हरकत कर सकता है. उसकी उम्र लगभग 26 साल है. उसके घर में बूढ़े मां-बाप हैं. पिता कारपेंटर का काम करते हैं. घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. सागर के मामा चाहते हैं कि मामले की पूरी जांच की जाए. उन्होंने कहा कि अगर सागर को बरगला के ऐसी हरकत कराई गई है तो उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सागर को न्याय मिले. पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि सागर हाल ही में बेंगलुरु से लखनऊ लौटा था.

टूटी जिंदगी की डोर: दरोगा की पिस्टल से चली गोली से घायल महिला की मौत, आरोपी इंस्पेक्टर अभी भी फरार

Parliament Attack 2023: क्या हुआ जब संसद में हड़कंप करने वाले आरोपी ललित के घर पहुंची जी न्यूज की टीम

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2010393","source":"Bureau","author":"","title":"Parliament Attack 2023: क्या हुआ जब संसद में हड़कंप करने वाले आरोपी ललित के घर पहुंची जी न्यूज की टीम ","timestamp":"2023-12-14 13:36:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Parliament Attack 2023: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों में शामिल छठे आरोपी की पहचान हो गई है. छठे आरोपी का नाम ललित झा है और वह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने अब तक जो जानकारी दी है, उस हिसाब से ललित झा ही इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड प्रतीत हो रहा है. बताया गया कि ललित झा संसद के बाहर से अमोल शिंदे और नीलम का वीडियो बना रहा था और उसने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड भी किया था. इतना ही नहीं, सूत्रों का कहना है कि सभी आरोपियों के मोबाइल भी उसी के पास थे.

\n","playTime":"PT2M50S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1412_up_SANSAD_lALIT.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/parliament-attack-2023-who-is-lalit-what-was-he-doing-outside-the-parliament-evidence-found-of-him-being-the-mastermind-watch/2010393","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/12/14/00000003_95.jpg?itok=fkI-KqmO","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2010393","source":"Bureau","author":"","title":"Parliament Attack 2023: क्या हुआ जब संसद में हड़कंप करने वाले आरोपी ललित के घर पहुंची जी न्यूज की टीम ","timestamp":"2023-12-14 13:36:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Parliament Attack 2023: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों में शामिल छठे आरोपी की पहचान हो गई है. छठे आरोपी का नाम ललित झा है और वह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने अब तक जो जानकारी दी है, उस हिसाब से ललित झा ही इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड प्रतीत हो रहा है. बताया गया कि ललित झा संसद के बाहर से अमोल शिंदे और नीलम का वीडियो बना रहा था और उसने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड भी किया था. इतना ही नहीं, सूत्रों का कहना है कि सभी आरोपियों के मोबाइल भी उसी के पास थे.

\n","playTime":"PT2M50S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1412_up_SANSAD_lALIT.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/parliament-attack-2023-who-is-lalit-what-was-he-doing-outside-the-parliament-evidence-found-of-him-being-the-mastermind-watch/2010393","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/12/14/00000003_95.jpg?itok=fkI-KqmO","section_url":""}