trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02699000
Home >>लखनऊ

Lucknow News: फ्लाइट में बैठे-बैठे यात्री की मौत, पटना से दिल्ली जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

Lucknow News in Hindi: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री मृत पाया गया. जिससे हड़कंप मच गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेजा गया है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
Zee Media Bureau|Updated: Mar 29, 2025, 04:53 PM IST
Share

Lucknow News: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री मृत पाया गया. जिससे हड़कंप मच गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी और चचेरा दामाद भी फ्लाइट में उसके साथ सवार थे.

लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6E 2163 पटना से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान विमान में एक यात्री अचानक तबीयत बिगड़ गई. क्रू मेंबर्स को सूचना मिलते ही पायलट को जानकारी दी गई. इसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. मृतक के शव को केजीएमयू भेजा गया. 

पत्नी-चचेरा दामाद भी फ्लाइट में थे साथ
मृतक की पहचान सतीश चंद्र बर्मन के तौर पर हुई है. जो असम के नलबारी के रहने वाले थे. उड़ान के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनसे साथ पत्नी और चचेरा दामाद भी विमान में सवार था. पैसेंजर की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

यह भी पढ़ें - यूपी वाले ध्यान दें, अप्रैल से होंगे ये बड़े बदलाव, टोल टैक्‍स-ई रिक्‍शा सत्‍यापन से लेकर वृद्धावस्‍था पेंशन तक असर

यह भी पढ़ें -  UP Scooty Yojana 2025: छात्राओं के लिए योगी सरकार का तगड़ा ऑफर, इतने नंबर लाएं और घर ले जाएं Free स्कूटी!

 

 

 

 

लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

Read More
{}{}