Lucknow Weather Today: मूसलाधार बारिश से यूपी के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं तो वहीं लखनऊ में भी मानसून का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. आइये जानते हैं मौसम विभाग के मुताबिक कैसा रहने वाला है लखनऊ का मौसम.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को मानसून का प्रबल रूप देखने को मिला. तेज गरज और चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. मलिहाबाद में 52.5 मिमी और अमौसी एयरपोर्ट पर 17.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई. औसतन 34.7 मिमी बारिश के साथ दिन का पारा 4.8 डिग्री गिरकर 28.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि रात का तापमान मामूली वृद्धि के साथ 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ लाइन इस समय तराई क्षेत्र के ऊपर बनी हुई है, जिससे कई इलाकों में भारी वर्षा के आसार हैं. लखीमपुर खीरी और भदोही में सबसे ज्यादा 120 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, अलीगढ़ में 100 मिमी, और वाराणसी, बलिया, प्रयागराज व मिर्जापुर में 90 मिमी तक बारिश हुई.
मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर/देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, व अन्य पश्चिमी और मध्य यूपी के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
लगातार बारिश से 17 जिले बाढ़ग्रस्त हो गए हैं. कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया. रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच और अंबेडकरनगर में भी डीएम के आदेश पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार 5 अगस्त कोभी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि मंगलवार शाम के बाद बारिश की तीव्रता में कुछ गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.