Lucknow Weather Today: राजधानी लखनऊ में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. जाम और जलभराब से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आज सुबह बारिश के बाद हालांकि धूप के दर्शन भी हुए हैं. आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है लखनऊ का मौसम.
लखनऊ में तेज बारिश के चलते इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं. सरोजनीनगर इंडस्ट्रियल एरिया और ट्रांसपोर्ट नगर जलमग्न हो गए. गऊ घाट-मेहंदी घाट का पीपा पुल तेज बहाव में टूट गया, जिससे 15 गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया. गोमती नगर जैसे पॉश इलाके में भी घरों के बेडरूम तक पानी घुस गया है
लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. नगर निगम कार्यालय की छत टपक रही है और शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव के चलते कीचड़ और गंदगी का अंबार लग गया.
मौसम विभाग ने लखनऊ सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, बुधवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. तेज गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश होगी. दिन का अधिक तापमान 32 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, मेरठ समेत 20 से ज्यादा जिलों भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ज जारी किया गया है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बारिश के दौरान केवल जरूरी काम के लिए ही बाहर निकली. बिजली गिरने से सावधान रहें.
गोरखपुर, बस्ती, कानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर आदि इलाकों में मौसम विभाग ने हल्की और मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश की फुहारें गर्मी से राहत देंगी.
सोमवार को 91 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अगस्त में 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. वर्ष 2018 में 3 अगस्त को 114.3 मिमी बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद इतनी भारी बारिश कभी नहीं हुई थी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.