trendingPhotos2871365/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

लखनऊ में बारिश बेशुमार, एयरपोर्ट भी टपकने लगा, जगह-जगह जलभराव से लंबा जाम, जानें कब मिलेगी राहत

Lucknow Weather Today: राजधानी लखनऊ में एक हफ्ते से हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. सड़कें उखड़ गई हैं. जगह-जगह जलभराव से लंबा जाम लगा है. जानें आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम. 

Share
Advertisement
1/9
लखनऊ का मौसम
लखनऊ का मौसम

गुरुवार दोपहर बाद लखनऊ में तेज बारिश शुरू हुई, जिससे शहर की रफ्तार थम गई. गोमती नगर, हजरतगंज, बंथरा सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. 

2/9
बारिश ने रोकी लखनऊ की रफ्तार
बारिश ने रोकी लखनऊ की रफ्तार

नगर निगम की लापरवाही भी उजागर हुई, जब महानगर की पानी की टंकी टपकने लगी। वहीं, बंथरा में कानपुर रोड पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया, और शहर की कई आंतरिक सड़कों पर भी ट्रैफिक ठहर गया.

3/9
सुबह मौसम साफ, दोपहर को अचानक बरसे बादल
सुबह मौसम साफ,  दोपहर को अचानक बरसे बादल

दिलचस्प बात यह रही कि सुबह मौसम साफ था, लेकिन जैसे ही दोपहर को स्कूल की छुट्टी का समय हुआ, तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे छात्र-छात्राएं भीगते हुए घर पहुंचे.

4/9
8 अगस्त : लखनऊ का मौसम
8 अगस्त : लखनऊ का मौसम

मौसम विभाग ने लखनऊ में रेड अलर्ट जारी किया है, और शुक्रवार को पूर्वांचल, तराई और विंध्य क्षेत्र के 39 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD की वेबसाइट के मुताबिक 8 अगस्त को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कुछ एक इलाकों में बारिश की फुहारों से हवा में नमी बनी रहेगी. 

5/9
बहराइच में सबसे ज्यादा बारिश
बहराइच में सबसे ज्यादा बारिश

लखनऊ में पिछले छह दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बुधवार को दिनभर में 59 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि बहराइच जिले में सर्वाधिक 71 मिमी बरसात दर्ज की गई.

6/9
क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी
क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बांग्लादेश के ऊपर बना लो प्रेशर सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में बनी गतिविधियों की वजह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

7/9
इन जिलों में है भारी बारिश की चेतावनी
इन जिलों में है भारी बारिश की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और महोबा. 

8/9
बारिश से कहीं राहत कहीं आफत
बारिश से कहीं राहत कहीं आफत

बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली है, वहीं जलभराव, ट्रैफिक जाम और स्कूल और ऑफिस आने जाने के समय में बारिश जैसी परिस्थितियों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और जल निकासी की तैयारियों को तेज करने का दावा किया है. हालांकि ज़मीन पर हालात फिलहाल काफी बिगड़े हुए हैं.

9/9
Disclaimer
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.





Read More