trendingPhotos2876313/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

अब इंतजार की जरूरत नहीं... जल्द ही यूपी के एक और हाईवे पर फर्राटा भर सकेंगे वाहन, इन जिलों की बल्ले-बल्ले!

Lucknow Hardoi Fourlane Highway: उत्तर प्रदेश में अब लखनऊ से बरेली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि जल्द ही लखनऊ-हरदोई फोरलेन हाईवे से वाहन गुजरने लगेंगी.  

Share
Advertisement
1/6
किस जिलों को होगा लाभ?
किस जिलों को होगा लाभ?

इस फोरलेन से लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, संडीला, पोवायां, खुटार, मैलानी और पलिया कलां और बरेली जैसे शहरों को सीधा फायदा होगा. आइए जानते हैं कब से इस हाईवे पर वाहन गुजरने लगेंगी.

2/6
NHAI का अनुमान
NHAI का अनुमान

एनएचएआई के अनुमान के मुताबिक, हर दिन करीब दो लाख वाहन इस मार्ग से गुजरेंगे. लंबे समय से निर्माणाधीन लखनऊ-हरदोई फोरलेन अब अपने अंतिम चरण में है. अगस्त तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है. अधिकारियों के मुताबिक 98 प्रतिशत से अधिक काम हो गया है.

3/6
कितनी है इसकी लागत?
कितनी है इसकी लागत?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनएचएआई ने इस हाईवे का निर्माण लगभग 4,584.687 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. लखनऊ से हरदोई के पहले पड़ने वाले बालाजी मंदिर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का काम करीब-करीब पूरा कर चुका है. 

4/6
नई टोल वसूली
नई टोल वसूली

एनएचएआई के मुताबिक, अगस्त से सहिजना गांव के पास नई टोल वसूली शुरू की जाएगी. इससे पहले टोल बल्लीपुर पर लिया जा रहा था. नई टोल व्यवस्था पूरे मार्ग को व्यवस्थित और सुसंगत बनाने में मदद करेगी.

5/6
निर्माण को चार भागों में बांटा गया है
निर्माण को चार भागों में बांटा गया है

लखनऊ-हरदोई 36.944 किमी, हरदोई बाईपास-हरदोई 54.429 किमी, हरदोई-शाहजहांपुर 85.641 किमी, और शाहजहांपुर-पलिया 89 किमी है. परियोजना निदेशक ने बताया कि बेहदी नदी और नौबस्ता काकोरी क्षेत्र में रोड ओवर ब्रिज और सर्विस लेन का कार्य तेजी से चल रहा है. यह कार्य पूरा होते ही संपूर्ण मार्ग को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा.

6/6
Disclaimer
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.





Read More