trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02007541
Home >>लखनऊ

UP News: यूपी के गांव-गांव तक दौड़ रही मोदी की गारंटी वैन, सीएम योगी ने चार लाख लोगों से किया संवाद

Viksit Bharat Sankalp Yatra: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 लाख लोगों से एक साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन को समृद्धि और खुशहाली की वाहक बताया है. 

Advertisement
PM Modi guarantee van
PM Modi guarantee van
Zee Media Bureau|Updated: Dec 13, 2023, 10:58 AM IST
Share

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में पीएम मोदी जी की गारंटी वैन गांव-गांव नगर-नगर पहुंच रही है. इसी मुहिम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत एक साथ 4 लाख से अधिक लोगों से वर्चुअल संवाद किया है. सीएम योगी ने कहा कि जिस भी गांव में/नगर में मोदी जी की गारंटी वैन पहुंचे वहां के स्थानीय लोग गाजे-बाजे के साथ वैन का स्वागत करें. इस योजना में गांव-नगरों में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलिंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा आदि जैसी सुविधा शामिल हैं. 

सीएम का वर्चुअल संवाद
मंगलवार को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत लोगों से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि, जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वह मोदी जी की गारंटी वैन के पास आएं. 'अपनी जुबानी अपनी कहानी' सुनाएं. साथ ही जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलिंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक वंचित रह गए हों, उन्हें वैन के पास लाएं और तत्काल योजना से लाभान्वित करायें. 

डबल इंजन सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर प्रदेशवासी मोदी जी की गारन्टी वैन पर प्रधानमंत्री जी का संदेश सुनें, सरकार की योजनाओं से परिचित होकर लाभान्वित हों. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सरकार का लक्ष्य डबल इंजन सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से पूरे प्रदेश को 100% संतृप्त करने का है.

'सबका साथ-सबका विकास'
490 ग्रामीण क्षेत्रों और 18 नगरीय क्षेत्रों में संचालित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'सबका साथ-सबका विकास' एक नारा भर नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प है, एक कार्यसंस्कृति है. वर्ष 2014 से पहले सरकारी योजनाओं का लाभ चेहरा देखकर दिया जाता था. लेकिन मोदी जी के शासनकाल में गरीब, महिला और वंचित तबके तक बिना भेदभाव हर योजना का लाभ मिल रहा है.

लोक कल्याणकारी योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष यात्रा में 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' थीम पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आप लोगों के लिए ही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं से जुड़ने का अर्थ है जीवन में खुशहाली लाना. मोदी सरकार में नए सिरे से लाभार्थियों का चयन हुआ और परिणामस्वरूप बीते साढ़े 09 वर्षों में देश मे 12 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बने हैं, जिसमें साढ़े 03 करोड़ अकेले उत्तर प्रदेश में हैं. 

स्वास्थ्य बीमा की गारंटी
12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि मिल रही है. अकेले यूपी के 2.63 करोड़ किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं. देश में 4 करोड़ और प्रदेश में 55 लाख लोगों को आवास की सुविधा मिली है. देश में 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सालाना 05 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की गारंटी मिली है. प्रदेश में 10 करोड़ लोग इस योजना से जुड़ हैं. 80 करोड़ लोग निःशुल्क राशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. 

2047 तक 'विकसित भारत' का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक 'विकसित भारत' का संकल्प साकार होने की परिकल्पना की है. यह स्वप्न सभी के सहयोग से सिद्ध होगा. प्रधानमंत्री जी के 'पंच प्रण' विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में हम सभी पथ प्रदर्शित कर रहे हैं. 

 

 

 

 

Read More
{}{}