trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02711394
Home >>लखनऊ

PM Mudra: यूपी में 47 लाख लोगों की जिंदगी बदली, सरकार की इस योजना ने कैसे किया कमाल

UP Latest News: उत्तर प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में ने पीएम मुद्रा योजना ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने को काम किया है. वहीं महिला सशक्तिकरण को भी नई दिशा दी. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार बढ़ने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. 
 

Advertisement
PM Mudra Yojana
PM Mudra Yojana
Zee Media Bureau|Updated: Apr 09, 2025, 06:12 PM IST
Share

UP Hindi News: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने अपने 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के चुनिंदा लाभार्थियों से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना, यूपी के योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम आज हर जिले में देखे जा सकते हैं.
 
49 हजार करोड़ का ऋण वितरण
वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश में 21 मार्च तक कुल 46.92 लाख लाभार्थियों को 49,501 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया है. इनमें से 30.76 लाख लोगों को बैंकों द्वारा 37,875 करोड़ रुपये और 16.16 लाख लोगों को NBFCs द्वारा 11,626 करोड़ रुपये का लाभ मिला है. 

8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई इस योजना ने छोटे व्यापारियों, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप्स और स्वरोजगार की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नई राह खोली है. कृषि आधारित व्यवसाय, हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, खुदरा व्यापार और सेवा क्षेत्र से जुड़े लाखों लोगों को इससे सहारा मिला है. विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी गई है.

डिजिटल की ओर कदम
केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2024 में मुद्रा ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर देने से छोटे उद्यमियों को बड़ा सहारा मिला है. QR कोड, POS मशीन और UPI जैसे डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा देने से ऑनलाइन व्यापार को नया आयाम मिला है,

और पढे़ं: कौन हैं IAS विजय किरण आनंद? सीए की नौकरी छोड़ बने आईएएस, महाकुंभ के बाद सीएम योगी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Read More
{}{}