trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02835449
Home >>लखनऊ

लखनऊ एयरपोर्ट से फरार हुआ शातिर कैदी, जानें कैसे दिया पुलिस को चकमा, हाईटेक सुरक्षा पर उठे सवाल

Lucknow Latest News: लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक शातिर कैदी के फरार हो गया. एयरपोर्ट जैसी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैदी का भाग निकलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है.  

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Shailesh Yadav|Updated: Jul 11, 2025, 01:50 PM IST
Share

Lucknow Hindi News: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी हाईसिक्योरिटी जगह से एक शातिर कैदी के फरार होने की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. जिस एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद कहा जाता है, वहीं से एक साइबर अपराधी बाथरूम का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक 
गुजरात के तापी जिले के व्यारा साइबर क्राइम थाने में दर्ज केस में वांछित आरोपी अर्श उर्फ हर्ष को गुजरात पुलिस ने लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन कॉलोनी से गिरफ्तार किया था. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर व्यारा कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन ट्रेन में टिकट न मिलने के कारण पुलिस ने इंडिगो की फ्लाइट (6E 142) से उसे ले जाने का निर्णय लिया.

गुरुवार सुबह गुजरात पुलिस की टीम आरोपी को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. चेकिंग के दौरान आरोपी ने वॉशरूम जाने की बात कही. कांस्टेबल विपुल लाभभाई घाघल उसे वॉशरूम ले गए, लेकिन सामान का बैग होने के कारण वह कुछ पल के लिए पीछे मुड़े. इसी दौरान आरोपी अर्श मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका.

इस मामले में गुजरात पुलिस के सब इंस्पेक्टर धीरज राघव भाई बथवार ने सरोजनी नगर थाने में तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं.

फरारी की इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.

और पढे़ं: अजय राय समेत 50 पर FIR,  जानें क्यों मुश्किल में फंसे प्रदेश अध्यक्ष
 

Read More
{}{}