UP News: देश में राणा सांगा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विरोध और प्रदर्शन अब देश के कई राज्यों तक फैल चुका है. इसके बहाने राजनीतिक पार्टियां राजपूतों की राजनीति कर रहे हैं. पूरे देश में 7.5 करोड़ राजपूत आबादी है. यानी कुल आबादी की 5% है. राजपूत देश के 15 बड़े राज्यों मे 450-500 विधानसभा सीटों पर असर डालते हैं. ऐसे में सभी पार्टियां खुलकर बोल रही हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रामजी लाल सुमन के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी को इतिहास के पन्ने न पलटने की नसीहत दी है.
राजपूतों की राजनीति
देश के 29 में से करीब 15 राज्यों में राजपूत विधायक और सांसद हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात में 17 से 18 जिलों में करीब 10% वोटर्स राजपूत हैं. 20 से 25 सीटों पर इनका असर है. वहीं, यूपी में 10 से 11% मतदाता राजपूत हैं. इस बार यूपी में कुल 7 सांसद और 49 ठाकुर विधायक हैं. अब अगर बात राजस्थान की बात करें तो यहां 8-10% राजपूत वोटर्स हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में 7 से 8 प्रतिशत वोटर्स हैं. करीब 40 से 45 सीटों पर राजपूत अहम हैं. अब अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यूपी में सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ राजपूत आबादी है.
राज्य और राजपूत
उत्तर प्रदेश 1.5 करोड़
राजस्थान 65-70 लाख
मध्य प्रदेश 60-65 लाख
बिहार 50-55 लाख
गुजरात 40-45 लाख
उत्तराखंड 35-40 लाख
हिमाचल 25 लाख
कोई सीएम तो कई है मिनिस्टर
जानकारी के मुताबिक, सीएम आदित्यनाथ योगी, रमन सिंह, वीरभद्र सिंह, वसुंधरा राजे, त्रिवेंद्र सिंह रावत राजपूत समुदाय से हैं. आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जम्मू-कश्मीर के निर्मल सिंह भी राजपूत हैं. मोदी कैबिनेट में यूपी से आने वाले राजनाथ सिंह को शामिल किया गया है, जो राजपूत समुदाय से आते हैं. देश में अब तक चंद्रशेखर सिंह और विश्वनाथ प्रताप सिंह राजपूत पीएम रहे हैं. राजपूत राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत रहे हैं.