Lucknow Protest News: राणा सांगा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब यूपी की राजधानी लखनऊ में राजपूतों ने हल्ला बोल दिया है. इस मामले में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ने सपा सांसद रामजीलाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित बयान दिया था, जिससे राजपूत समाज नाराज हैं. जगह-जगह क्षत्रिय संगठन अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. ठीक ऐसे ही राजधानी में भी 1090 चौराहे पर इकट्ठे होकर अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, 21 मार्च को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर बहस हो रही थी, तभी रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर दी. इसके विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा स्थित सांसद सुमन के आवास पर तोड़फोड़ कर दी थी. इस हमले की निंदा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की थी. इतना ही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़े किए थे.
कौन थे राणा सांगा?
आपको बता दें, राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे. उनके युद्ध में 80 घाव लगने की गौरव गाथा बड़े सम्मान के साथ गाई जाती है. राणा सांगा का पूरा नाम महाराणा संग्राम सिंह है.1527 में भरतपुर के रूपवास तहसील के खानवा में बाबर और राणा सांगा के बीच जोरदार युद्ध हुआ था. इतिहासकारों का दावा है कि इस युद्ध में राणा सांगा को 80 घाव आए थे, लेकिन इसके बाद भी राणा सांगा ने ने युद्ध नहीं रोका. कहते हैं उनका नाम सुनकर ही दुश्मन डर से कांपने लगते थे.
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में दिनदहाड़े तीन की गोलियों से भूनकर हत्या, वर्चस्व की जंग में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप