UPPSC RO/ARO Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर दिया है. आयोग ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) 2023 की प्री परीक्षा की डेट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी एकत्रित कर सकते हैं. सीएम योगी इस परीक्षा को लेकर खुद निगरानी कर रहे हैं.
कब होगी प्री परीक्षा?
लोक सेवा आयोग के मुताबिक, समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को कराई जाएगी. आयोग के मुताबिक, परीक्षा के लिए प्रदेशभर में दो हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों परीक्षा देंगे. परीक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार ने बेहद सख्त और व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं.
75 जिलों में कराई जाएगी परीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के ऐसे इंतजाम हों कि कोई भी गड़बड़ी की कोशिश न कर सके. प्रदेश के 75 जिलों में सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंधन को अभूतपूर्व स्तर पर मजबूत किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी बेहद सोच-समझकर किया गया है.
कहां बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी उच्चस्तरीय समिति ने तय किया है कि श्रेणी 'ए' में सरकारी स्कूल, राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक और मेडिकल कॉलेज शामिल किए जाएंगे. श्रेणी 'बी' में पूर्व परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निजी संस्थानों को चुना जाएगा.
बस स्टैंड के पास बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र
सभी केंद्र बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या कोषागार से अधिकतम 10 किलोमीटर के भीतर बनाए जाएंगे, ताकि अभ्यर्थियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो. अब तक 63 जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, 1,750 केंद्रों में 7,63,532 अभ्यर्थियों की व्यवस्था हो चुकी है. शेष अभ्यर्थियों के लिए भी तेजी से प्रक्रिया चल रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी में दो लाख युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार, सरकार दिलाएगी चार हफ्तों की ये ट्रेनिंग
यह भी पढ़ें : सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर खुशखबरी, अब इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए बीएड अनिवार्यता खत्म