Lucknow News: लखनऊ के मॉल एवेन्यू में दरगाह मियां में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में रोजेदारों के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भी इसमें न केवल शिरकत की बल्कि रोजेदारों के साथ नमाज पढ़कर इफ़्तयारी भी की. रविदास मेहरोत्रा के नमाज पढ़ने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई हैं.
सपा विधायक का कहना है कि हिंदू मुस्लिमों को एकजुट होकर रहना चाहिए. इस दुनिया का मालिक दो नहीं बल्कि एक है. जिसे अलग अलग धर्म के लोग अपने हिसाब से मानते हैं. हम होली भी साथ खेलते हैं और नमाज भी साथ पढ़ते हैं. यही असली भारत है. जी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में सपा विधायक ने कहा जो लोग नफरत फैला रहे हैं, भाई को भाई से लड़ा रहे हैं, उनके लिए संदेश है कि हर धर्म का सम्मान होना चाहिए.
रविदास मेहरोत्रा ने आगे कहा कि हम मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा और इफ्तारी में जाते हैं. जो लोग सुबह से पानी की एक बूंद पिए बिना ईश्वर की आराधना करते हैं. वो लोग नमाज पढ़ते हैं और उनके साथ नमाज पढ़ने पर बीजेपी को क्या आपत्ति है. बीजेपी चाहती है कि हिंदू मुस्लिम दंगे हों. और मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान बांट दिया जाए. मैं भ्रष्टाचार, महंगाई, विकास आदिक को लेकर 250 से ज्यादा बार जेल गया हूं.
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि उनके पास 50 ऐसे वीडियो हैं, जहां वह जागरण और गुरुद्वारे में नजर आ जाएंगे. नमाज पढ़ने के वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि इस वीडियो को उन्होंने अपने अकाउंट से शेयर नहीं किया है. वह चाहते हैं कि हर धर्म के लोग साथ रहें. वहीं बीजेपी ने रविदास मेहरोत्रा के नमाज पढ़ने और इफ्तारी पार्टी को मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और वोटबैंक के लिए करार दिया.
देखें वीडियो - सपा विधायक ने रोजेदारों के साथ नमाज पढ़कर की इफ्तारी,राजनीतिक गलियारों में बढ़ी चर्चा