trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02578142
Home >>लखनऊ

अंबेडकर पर लखनऊ में पोस्टरबाजी, 'बंटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में 'हक है दम है, अंबेडकर हैं तो हम हैं'... की होर्डिंग

Lucknow News: संसद के शीतकालीन शत्र में संविधान निर्माता अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिये बयान पर राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और बसपा के विरोध प्रदर्शन के बाद अब समाजवादी पार्टी ने पोस्टर वार शुरू कर दी है. लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की फोटो लगाकर लिखा हक है " हक है दम है अंबेडकर है तो हम हैं" 

Advertisement
अंबेडकर पर लखनऊ में पोस्टरबाजी, 'बंटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में 'हक है दम है, अंबेडकर हैं तो हम हैं'... की होर्डिंग
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Dec 28, 2024, 01:26 PM IST
Share

Lucknow News: संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है, सियासी माहौल गरम है. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद अब सपा भी मैदान में उतर आई है. भाजपा के "बटंगे के तो कटंगे" के नारे के जवाब में और अंबेडकर पर बयानबाजी के मुद्दे को भुनाने के लिए लखनऊ में "हक है दम है अंबेडकर है तो हम हैं" के होर्डिंग और  पोस्टर चस्पाए हैं. 

शहर के 1090 चौराहे पर लगाए गए चे होर्डिंग कहीं न कहीं सपा की पीडीए की पॉलिटिक्स को नया बल देने का प्रयास माना जा रहा है. ये पोस्टर राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तोकिद खान गुर्जर ने लगवाए हैं, जिसमें अंबेडकर पर नारे के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का फोटो भी लगाया गया है. 

अमित शाह के बयान पर कांग्रेस और बसपा
बता दें कि कांग्रेस ने अंबेडकर पर अमित शाह के बयान को अंबेडकर का अपमान बताया है तो वहीं इस बयान के विरोध में बसपा कार्यकर्ता भी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए देखे गए.  इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों की मांग है कि अमित शाह को अंबेडकर पर दिये अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिये. 

अंबेडकर पर अमित शाह ने क्या कहा था
करीब डेढ़ घंटे की स्पीच में अमित शाह ने 1 घंटा 7 मिनट के आसपास कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो अभी तक स्वर्ग मिल जाता. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}