Shubhanshu Shukla Space Mission Biography: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज एक्सिओम-4 मिशन के जरिये तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ स्पेस स्टेशन के लिए आज रवाना हो गए हैं. वायुसेना के ग्रुप कैप्टन व भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इतिहास रचने को तैयार हैं. भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रक्षेपण 25 जून को होगा. अब तक कई बार लॉन्चिंग टल चुकी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अबकी बार मिशन की लॉन्चिंग सफल रहेगी. शुभांशु शुक्ला के बारे में आपने बहुत कुछ जान लिया होगा कि वो कहां से पढ़ें हैं या कैसे यहां तक पहुंचे. क्या आप उनकी वाइफ के बारे में जानते हैं. आइए जानते हैं कि उनकी पत्नी क्या करती हैं...
शुभांशु शुक्ला कौन हैं? दुनिया से दूर अंतरिक्ष में लखनऊ का लाल रचेगा एक और इतिहास
शुभांशु शुक्ला के परिवार में कौन -कौन
पहले जानते हैं उनकी फैमिली के बारे में. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी हैं. उनकी मां आशा शुक्ला एक हाउस वाइफ हैं. शुभांशु तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं.
क्या है शुभांशु शुक्ला की वाइफ का प्रोफेशन?
शुभांशु शुक्ला की शादी 7 साल पहले लखनऊ में ही कामना शुक्ला से हुई थी. यह शादी परिवार वालों की सहमति से हुई थी. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले शुभांशु शुक्ला की पत्नी पेशे से डॉक्टर है. वे डेंटिस्ट हैं. शुभांशु और कामना का एक 6 साल का बेटा भी है जिसका नाम सिड है. दोनों लखनऊ के ही रहने वाले हैं. वह हमेशा अपने पति को सपोर्ट करती रहती हैं.
शुभम शुक्ला को मिला बचपन वाला प्यार
यह एक लव मैरिज शादी है और शुभांशु और कामना का बचपन वाला प्यार है. दोनों की मुलाकात तीसरी क्लास में हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कामना ने बताया कि शुभांशु बचपन में शर्मीले स्वभाव के थे हालांकि आज वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं. आज शुभांशु जहां स्पेस मिशन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वहीं उनकी वाइफ कामना हजारों मरीजों की सेवा कर रही हैं.