UP Primary School Teacher News in Hindi: उत्तर प्रदेश सरकार ने सीतापुर जिले में नौकरी पाने वाले 16 प्राइमरी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है. उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है. BSA की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा है. इन शिक्षकों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने का आरोप है. विश्वविद्यालयों से सत्यापन में डिग्री फर्जी पाए जाने के बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.
जिन फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई है. उनमें बब्लू यादव को बगचन प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रहे थे. रंजना पुत्री सुरेश यादव शाहपुर प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थी. अभिषेक कुमार जमुनहां प्राइमरी स्कूल में टीचर थे. विनोद कुमार बन्नीराय प्राथमिक स्कूल में पढ़ा रहे थे. अरविंदकुमार चौखड़िया, गोपाल सिंह ततरोई, जीतेंद्र कुमार ढखिया कला, राहुल कुमार बांसी, अकबर शाह फखरपुर, प्रदीप कुमार यादव ईश्वरवाराय, प्रमोद कुमोर अमावां, भूपेंद्र सिंह अमिरिती और सुनील कुमार बिलरिया और ओमवीर सिंह बिचपरी प्राइमरी स्कूल में अध्यापन कार्य कर रहे थे.
गौरतलब है कि जिले में 12 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसमें सभी के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई गई. 2024 में 1100 शिक्षक जिले में नियुक्त हुए थे, जिसमें से अभी भी 6 सौ से ज्यादा टीचर्स के प्रमाणपत्रों की जांच होनी है. जिन शिक्षकों पर गाज गिरी है, उनके डीएलएड और टीईटी जैसे सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी से सत्यापन में फर्जी पाए गए हैं. इनके खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
इन शिक्षकों को फर्जीवाड़े का पता चलने के बाद नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने को बुलाया गया था. लेकिन कोई भी सामने नहीं आया. इसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू हुई.
और पढ़ें