Sitapur News: यूपी के सीतापुर में सोमवार रात को बवाल हो गया. आरोप है कि मंदिर में दर्शन करने जा रहे दंडवत श्रद्धालु पर विशेष समुदाय के युवकों ने अंडा फेंक दिया. इसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. घटना की सूचना जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने विशेष समुदाय के युवकों के गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा काटा. सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. मामले में 3 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.
दंडवत परिक्रमा के दौरान हुआ बवाल
यह पूरा मामला रेउसा थाना क्षेत्र का है. अमावस्या के दिन थाना रेउसा के साउखेर बोहरा गांव से श्रद्धालु दंडवट परिक्रमा करते हुए सेवता स्थित मंदिर जा रहे थे. आरोप है कि इस दौरान विशेष समुदाय के युवकों ने दंडवत श्रद्धालु पर अंडा फेंक दिया. इसके बाद बवाल हो गया. श्रद्धालुओं को आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की. बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि हमारे हिंदू श्रद्धालुओं पर विशेष समुदाय के लोगों ने गलत बर्ताव किया है. कार्रवाई की जानी चाहिए.
तीन उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. श्रद्धालुओं की ओर से की गई शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. अन्य की तलाश जारी है. इलाके में तनावपूर्ण माहौल देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. जो भी उपद्रवी थे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : विश्व हिंदू रक्षा परिषद निकालेगा जनाक्रोश सनातन यात्रा, पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को बचाने के लिए लगे लखनऊ में लगे पोस्टर
यह भी पढ़ें : यूपी की इन जगहों से पैदल ही जा सकते हैं विदेश, बिना पैसा खर्च किए गर्मियों में करें Abroad की सैर